साशा बैंक्स और शार्लेट ने एक बार फिर टॉप मैचों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। शार्लेट में हुए रॉ के मेन इवेंट में फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स ने एक जबरदस्त मैच लड़ा, जहां शार्लेट ने रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को डिफ़ेंद किया। इस साल इन दोनों ने कई बार इतिहास बनाया और यह दोनों हैल इन द सैल में लड़ने वाली पहली विमेन्स बनी थी और साथ में त्रिश स्ट्रेटस और लीटा के बाद इनसे पेहले कभी WWE मेन रोस्टर के पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में किसी विमेन ने हिस्सा नहीं लिया। यह मैच पहले शेड्यूल किया गया था, लेकिन उसका अंत डबल काउंट आउट से हुआ, उसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस मैच को बाद के लिए फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच कर दिया। शार्लेट के होम टाउन में हुए इन दोनों के बीच मैच भी कुछ अलग नहीं था और यह बात उन्होंने एक बार फिर साबित की उन्हें बार-2 मेन इवेंट में आएँ का मौका क्यों मिला रहा हैं। , शार्लेट ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और साशा को एप्रन से फ्लोर पर गिरा दिया। उसके बाद उन्होंने नेचुरल सिलेक्शन दे दिया। साशा ने उसके बाद केंडो स्टिक से शार्लेट पर हमला कर दिया, हालांकि शार्लेट ने पलटवार करते हुए उन्हें अनाउंस टेबल पर मूनसोल्ट दे दिया। अंत में साशा ने शार्लेट को क्राउड़ के बीच में बैंक्स स्टेटमेंट में फसाकर उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर किया। मैच खत्म होने के बाद रिक फ्लेयर बाहर आए और उन्होंने साशा को जीतने पर बधाई दी।