स्पोर्ट्सकीड़ा WWE अवार्ड्स 2016: मैच ऑफ द ईयर

6- डॉल्फ जिगलर vs द मिज करियर vs टाइटल मैच नो मर्सी
Ad
miz4-1483183168-800

यह मैच नो मर्सी पे-पर-व्यू का मेन इवेंट क्यों नहीं था, यह बात अब तक समझ में नहीं आई। क्योंकि यह मैच साल के बेहतरीन मैच में से एक था, खासकर अगर इसकी तुलना ब्रे वायट vs रैंडी ऑर्टन की धीमी कहानी से अच्छा था, जिसे की शो के मेन इवेंट में जगह दी गई थी। इन दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला साथ ही में क्राउड़ ने इस मैच को काफी एंजॉय किया। मिज और जिगलर ने अपने करियर के बेस्ट मैचों में से एक लड़ा। जिंगलर के करियर दांव पर होने से इस मैच में फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई और वो अपने कदमों पर आ गए थे। मिज ने अपने हीलिश अंदाज से जिंगलर को फँसाने की कोशिश की, लेकिन जिगलर ने हर दांव का अच्छे से जवाब दिया। . इसलिए यह मैच इतना अच्छा था और यहाँ तक कि स्पिरिट स्क्वाड और मरिस का मैच में दखल देना भी समझ में आता था, क्योंकि वो इस मैच के होने की मुख्य वजह भी थे। शानदार बिल्ड अप के दम पर और इनकी फिउड के तीसरे मुक़ाबले के दम पर फैंस को शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली। इस मैच में डॉल्फ जिगलर के जीतने से फैंस को और मजा आया और नो मर्सी में वो अपने करियर को बचाने में कामयाब हुए। निश्चित ही नो मर्सी में हमें साल का एक बेहतरीन मैच देखने को मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications