नंबर 5 पर इस मैच के आने से पता चलता है कि NXT कितना आगे आ चुका हैं। द रिवाइवल इस लिस्ट में जॉनी गैरगैनो और टोमैसो किएम्पा के साथ 5वें नंबर है, एक साल पहले शायद ही WWE फैंस इन चारों से परिचित हो। यह चार इस लिस्ट में NXT टेकओवर में इनके बीच हुए मैच के लिए शामिल हुए हैं। एक ऐसा इवेंट जिसमें कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन फिर 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच ने सबका दिल जीता। द रिवाइवल ने मैच में शुरुआती बढ़त काफी जल्द ही बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि DIY एक बार फिर टाइटल जीतने में नाकाम रहेंगे। द रिवाइवल लगातार टैग कर रहे थे और गैरगैनो के ऊपर दबाव बना रहे थे, लेकिन जैसे ही टोमेसो किएम्पा को टैग मिला उन्होंने जल्द ही स्कॉट डॉसन को सुपरकिक देकर मैच को 1-1 कि बराबरी पर ले आएँ। रिवाइवल ने मैच के दौरान जॉनी गैरगैनो के ऊपर दबाव बनाने का सोचा, लेकिन अंत में उनका यह प्लान काम नहीं आया और DIY ने एकजुट होकर अपना सबमिशन मूव्स रिवाइवल को दें दिया और पहली बार वो NXT चैम्पियन बने।