इस साल हुए सर्वाइवर सीरीज को गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए मैच के लिए याद किया जाएगा, जहां गोल्डबर्ग ने लैसनर को स्क्वाश किया। हालांकि सर्वाइवर सीरीज में हमें 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज मैच भी देखने को मिला, जहां रॉ की टीम ने स्मैकडाउन की टीम का सामना किया। मैच में शामिल 10 सुपरस्टार्स ने 1 घंटे तक चले मैच में सबका दिल जीता। रॉ की टीम में यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस, क्रिस जेरिको, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल थे। स्मैकडाउन लाइव की टीम में WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स, शेन मैकमैहन, ब्रे वायट, रैंडी ऑर्टन और डीन एम्ब्रोज़ शामिल थे। इस मैच में ब्लू ब्रैंड के मैस्कोट जेम्स एल्सवर्थ थे। मैच में सबसे यादगार पल रोमन रेंस का शेन मैकमैहन को स्पियर करना था, साथ में एम्ब्रोज़ का रॉलिंस और रेंस की मदद करना और स्टाइल्स को अनाउंस टेबल पर पावरबॉम्ब देना। साथ में एल्सवर्थ की वजह से हारने के बाद स्ट्रोमैन ने जेम्स की बुरी तरह से पिटाई की। मैच के अंत में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन अंत तक खड़े रहे और स्मैकडाउन लाइव ने जीत हासिल की। हम यह कह सकते है कि यह शानदार मैच में से एक था।