साल 2016 का सबसे अच्छा मैच हुआ शिनसूके नाकामूरा और सैमी जेन के बीच। हम जानते है कि स्टाइल्स और सीना का मैच समरस्लैम जैसे बड़े स्टेज पर हुआ था, लेकिन जो मैच अप्रैल में हुआ उससे मात दें पाना बहुत ही मुश्किल है। उस मैच में न सिर्फ फैंस की दिलचस्पी ज्यादा थी, बल्कि वो दोनों सुपरस्टार्स के लिए चीयर भी कर रहे थे। यहाँ तक कि जिन लोगों को यह डर था कि नाकामूरा का स्टाइल उन्हें WWE विफल बना सकता है, उन्होंने उसे भी गलत साबित किया। मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त खेल दिखाया और दोनों ही स्टार्स को बू का सामना नहीं करना पड़ा। हम जानते है कि रैसलिंग की तुलना मैजिक से नहीं की जा सकती, लेकिन नाकामूरा vs जेन के मुक़ाबले को रैसलिंग मैजिक के अलावा कुछ और नहीं कहा जा सकता। वो मैच नाकामूरा का WWE में डैब्यू भी था, जोकि और भी ज्यादा यादगार बन गया और साथ ही में उन्होंने अपना पहला मैच ड्रीम विरोधी जेन के खिलाफ लड़ा। इन दोनों ने मैच में शानदार मूव्स दिखाए और यहाँ तक कि क्राउड़ ने उनका खड़े होकर उनके लिए तालियाँ भी बजाई। जेन ने उस मैच के बाद NXT को छोड़ा और नाकामूरा ने NXT में एक जगह बनाई। शानदार। इस मैच को लंबे समय के लिए याद किया जाएगा और निश्चित ही 2016 का यह बेस्ट मैच की कहलाया जाएगा।