इस साल हमने कई मैचेस देखें जिन्होंने पूरी इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ी है। ब्रैंड के विभाजन के पहले हमें कई अच्छा इवेंट्स देखने मिले थे और फिर ब्रैंड के विभाजन के बाद रॉ और स्मैकडाउन के खुदके पे-पर-व्यू भी कमाल के थे। इतना कहने के बाद हमने साल के टॉप 5 पे-पर-व्यू की एक सूची बनाई है। इन टॉप 5 पे-पर-व्यू को चुनने के लिए हमने फेसबुक पर एक मतदान करवाया और इसके नतीजों ने टॉप 5 PPV चुनने में अहम भूमिका निभाई। तो बिना ज्यादा समय गंवाए हम साल 2016 के टॉप 5 पे-पर-व्यू की उल्टी गिनती चालू करते हैं: #5 2016 समरस्लैम समर का सबसे लोकप्रिय इवेंट हमारे सूची पर पांचवे स्थान पर है। इस साल के समरस्लैम पर 12 मैच कार्ड थे और इसमें कई बेहतरीन बाउट देखने मिले। जैसे ब्रॉक लैसनर का रैंडी ऑर्टन को तबाह करना और सैथ रॉलिन्स को हारकर फिन बैलर बनाम का यूनिवर्सल चैंपियन बनना। वहीँ महिलाओं के डिवीज़न में शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराकर WWE विमेंस टाइटल जीता। हमे ये भी नहीं भूलना चाहिए की इसी रात को जब सिंगल इवेंट में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना की भिड़ंत हुई तब स्टाइल्स ने सीना को हराकर अपने आप को "फेस डाट्स रन्स द प्लेस" घोषित किया था। इन सभी मैचेस ने मिलकर ये सुनिश्चित किया कि समरस्लैम 2016 कामयाब रहे और इसलिए हमने इसे पंचवा स्थान दिया है। #4 2016 सर्वाइवर सीरीज 30 नवंबर को हुए स्मैकडाउन लाइव और मंडे नाईट रॉ के बीच हुए इंटर ब्रैंड पे-पर-व्यू सर्वाइवर सीरीज पर दोनों ब्रैंड्स के सुपरस्टार्स अपने ब्रैंड को प्रथम बताने के लिए आपस में भिड़े। कईयों की निगाहें टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन के महिला और पुरुष के बीच हो रहे रहे 5 ऑन 5 मुकाबले पर थी। ये परंपरागत सर्वाइवर सीरीज मैच था। लेकिन PPV का सबसे बड़ा आकर्षण था वापसी कर रहे गोल्डबर्ग। वापसी कर रहे गोल्डबर्ग की भिड़ंत उनके पुराने विरोधी ब्रॉक लैसनर से थी। जैसे दोनों स्टार्स एरीना में दाखिल हुए, वैसे ही सभी दर्शक खड़े होकर उनके म्यूजिक पर झूमने लगे। सभी ये देखना चाहते थे की इस मैच में कौन किस पर हावी होता है। लेकिन सभी को हैरान करते हुए यहाँ पर गोल्डबर्ग लैसनर पर पूरी तरह से हावी रहे और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं दिया। इस तरह के मैच की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। याइस लगा ये साल 1990 है और गोल्डबर्ग स्क्वाश मैच खेल रहे हैं। लेकिन अंतर केवल इतना था कि उनके सामने कोई जॉबर नहीं, बल्कि WWE का बीस्ट, जिसने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी वो था। लैसनर को पिन करने में गोल्डबर्ग को केवल 86 सेकंड लगे। जिस रात हमे दोनों स्टार्स के बीच बराबरी के मुकाबले की उम्मीद रही, उस रात हमने उस स्टार को कमज़ोर पड़ते देखा जो एक दशक से सभी पर हावी होते रहा है। #3 2016 बैटलग्राउंड ब्रैंड के विभाजन के पहले हो रहे आखरी पे-पर-व्यू के लिए WWE के टॉप स्टार्स वाशिंगटन DC, के द वेरीज़ोन सेंटर में इक्कठा हुए। उस इवेंट में कुल नौ मुकाबले थे, जिसमें हो रहे सिक्स मैन टैग टीम मैच जॉन सीना, एंजो एंड कैस ने मिलकर एजे स्टाइल्स और द क्लब के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को हराया। वहीँ एक अन्य मुकाबले ने सेमी जेन ने अपने पूर्व दोस्त केविन ओवन्स को मात दी और वायट फैमिली का सामना हुआ द न्यू डे से। लेकिन इवेंट का सबसे मुख्य आकर्षण था शो का मेन इवेंट। उस रात के मेन इवेंट पर हमें शील्ड के तीनों पूर्व सदस्य एक साथ रिंग में आमने-सामने दिखाई दिए। हालांकि जैसा दर्शक चाहते थे वैसे ये उनका रीयूनियन नहीं था। बल्कि वे रिंग में WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए इक्कठा हुए थे। ख़िताब उस समय डीन एम्ब्रोज़ के पास था। मैच के अंत में जीत लूनाटिक फ्रिंज अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुए थे। #2 2016 रॉयल रम्बल रॉयल रम्बल हमेशा से साल की सबसे मजेदार और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करनेवाला PPV रहा है। इसमें हमे मालूम नहीं होता की अगला स्टार कौनसा आनेवाले है और ये सस्पेंस दर्शकों को अपनी ओर बांधे रखता है। लेकिन एक साल के रॉयल रम्बल मैच में कुछ और ही बाट थी, जिससे इवेंट रोमांचक हो गया। रम्बल मैच का विजेता WWE ख़िताब जीतनेवाले था और रैसलमेनिया पर उसकी जगह पक्की थी। जैसा की हम जानते हैं यहाँ पे जीत ट्रिपल एच की हुई थी। लेकिन उस रात सबसे चौंकानेवाली बात तीसरे नंबर के प्रतियोगी को देखकर आई। हफ़्तों से चल रहे अफवाहों को सही साबित करते हुए 'द फेनोमिनाल वन' एजे स्टाइल्स ने अपना WWE डेब्यू किया। विजेता- 2016 स्पोर्ट्सकीड़ा पे-पर-व्यू ऑफ द ईयर: Wrestlemania 32 हमे एक बात तो माननी होगी, चाहे रैसलमेनिया कितना ही ख़राब क्यों न हों, आखिर वो रैसलमेनिया है। रैसलमेनिया के स्तर का कोई दूसरा रैसलिंग इवेंट नहीं है। रैसलमेनिया के मंच पर सभी पूर्व और आनेवाले स्टार्स शिरकत करते हैं। इस साल का रैसलमेनिया खास था, उसका पहला कारण है मैच का स्थल। करीब एक लाख से ज्यादा दर्शक AT&T स्टेडियम में रैसलमेनिया के 32 वें संस्करण का हिस्सा बनने आएं थे। लाइट्स, पैरो, स्टेजिंग और कई चीज़ों को इक्कठा कर के साल के सबसे बडे रैसलिंग इवेंट का आयोजन किया गया था। रैसलमेनिया 32 पर प्री शो को मिलाकर कुल 12 मैचेस थे। ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ की भिड़ंत नो होल्ड बार्ड मैच में हुई। जैक राइडर ने लैडर मैच में इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। द अंडरटेकर ने शेन मैकमैहन को हैल इन ए शैल मैच में हराया और शेन ने सभी को ये बता दिया था कि अभी भी उनमें वो बात बाकि है। हमने द रॉक को भी एरिक रोवन को केवल 6 सेकंड में हराते हुए देखा। और हाँ, रोमन रेन्स ने भी शो के मुख्य इवेंट में ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती।