30 नवंबर को हुए स्मैकडाउन लाइव और मंडे नाईट रॉ के बीच हुए इंटर ब्रैंड पे-पर-व्यू सर्वाइवर सीरीज पर दोनों ब्रैंड्स के सुपरस्टार्स अपने ब्रैंड को प्रथम बताने के लिए आपस में भिड़े। कईयों की निगाहें टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन के महिला और पुरुष के बीच हो रहे रहे 5 ऑन 5 मुकाबले पर थी। ये परंपरागत सर्वाइवर सीरीज मैच था। लेकिन PPV का सबसे बड़ा आकर्षण था वापसी कर रहे गोल्डबर्ग। वापसी कर रहे गोल्डबर्ग की भिड़ंत उनके पुराने विरोधी ब्रॉक लैसनर से थी। जैसे दोनों स्टार्स एरीना में दाखिल हुए, वैसे ही सभी दर्शक खड़े होकर उनके म्यूजिक पर झूमने लगे। सभी ये देखना चाहते थे की इस मैच में कौन किस पर हावी होता है। लेकिन सभी को हैरान करते हुए यहाँ पर गोल्डबर्ग लैसनर पर पूरी तरह से हावी रहे और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं दिया। इस तरह के मैच की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। याइस लगा ये साल 1990 है और गोल्डबर्ग स्क्वाश मैच खेल रहे हैं। लेकिन अंतर केवल इतना था कि उनके सामने कोई जॉबर नहीं, बल्कि WWE का बीस्ट, जिसने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी वो था। लैसनर को पिन करने में गोल्डबर्ग को केवल 86 सेकंड लगे। जिस रात हमे दोनों स्टार्स के बीच बराबरी के मुकाबले की उम्मीद रही, उस रात हमने उस स्टार को कमज़ोर पड़ते देखा जो एक दशक से सभी पर हावी होते रहा है।