ब्रैंड के विभाजन के पहले हो रहे आखरी पे-पर-व्यू के लिए WWE के टॉप स्टार्स वाशिंगटन DC, के द वेरीज़ोन सेंटर में इक्कठा हुए। उस इवेंट में कुल नौ मुकाबले थे, जिसमें हो रहे सिक्स मैन टैग टीम मैच जॉन सीना, एंजो एंड कैस ने मिलकर एजे स्टाइल्स और द क्लब के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ को हराया। वहीँ एक अन्य मुकाबले ने सेमी जेन ने अपने पूर्व दोस्त केविन ओवन्स को मात दी और वायट फैमिली का सामना हुआ द न्यू डे से। लेकिन इवेंट का सबसे मुख्य आकर्षण था शो का मेन इवेंट। उस रात के मेन इवेंट पर हमें शील्ड के तीनों पूर्व सदस्य एक साथ रिंग में आमने-सामने दिखाई दिए। हालांकि जैसा दर्शक चाहते थे वैसे ये उनका रीयूनियन नहीं था। बल्कि वे रिंग में WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए इक्कठा हुए थे। ख़िताब उस समय डीन एम्ब्रोज़ के पास था। मैच के अंत में जीत लूनाटिक फ्रिंज अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुए थे।