Ad
रॉयल रम्बल हमेशा से साल की सबसे मजेदार और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करनेवाला PPV रहा है। इसमें हमे मालूम नहीं होता की अगला स्टार कौनसा आनेवाले है और ये सस्पेंस दर्शकों को अपनी ओर बांधे रखता है। लेकिन एक साल के रॉयल रम्बल मैच में कुछ और ही बाट थी, जिससे इवेंट रोमांचक हो गया। रम्बल मैच का विजेता WWE ख़िताब जीतनेवाले था और रैसलमेनिया पर उसकी जगह पक्की थी। जैसा की हम जानते हैं यहाँ पे जीत ट्रिपल एच की हुई थी। लेकिन उस रात सबसे चौंकानेवाली बात तीसरे नंबर के प्रतियोगी को देखकर आई। हफ़्तों से चल रहे अफवाहों को सही साबित करते हुए 'द फेनोमिनाल वन' एजे स्टाइल्स ने अपना WWE डेब्यू किया।
Edited by Staff Editor