हमे एक बात तो माननी होगी, चाहे रैसलमेनिया कितना ही ख़राब क्यों न हों, आखिर वो रैसलमेनिया है। रैसलमेनिया के स्तर का कोई दूसरा रैसलिंग इवेंट नहीं है। रैसलमेनिया के मंच पर सभी पूर्व और आनेवाले स्टार्स शिरकत करते हैं। इस साल का रैसलमेनिया खास था, उसका पहला कारण है मैच का स्थल। करीब एक लाख से ज्यादा दर्शक AT&T स्टेडियम में रैसलमेनिया के 32 वें संस्करण का हिस्सा बनने आएं थे। लाइट्स, पैरो, स्टेजिंग और कई चीज़ों को इक्कठा कर के साल के सबसे बडे रैसलिंग इवेंट का आयोजन किया गया था। रैसलमेनिया 32 पर प्री शो को मिलाकर कुल 12 मैचेस थे। ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ की भिड़ंत नो होल्ड बार्ड मैच में हुई। जैक राइडर ने लैडर मैच में इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। द अंडरटेकर ने शेन मैकमैहन को हैल इन ए शैल मैच में हराया और शेन ने सभी को ये बता दिया था कि अभी भी उनमें वो बात बाकि है। हमने द रॉक को भी एरिक रोवन को केवल 6 सेकंड में हराते हुए देखा। और हाँ, रोमन रेन्स ने भी शो के मुख्य इवेंट में ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती।