डींन एम्ब्रोज़ निश्चित ही स्मैकडाउन लाइव के सबसे बड़े बेबीफेस हैं, फिर भी 2016 उनके लिए इतना अच्छा साल साबित नहीं हुआ। रैसलमेनिया 32 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनके मैच को जिस तरह हाइप किया गया, उस हिसाब से वो मैच बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। इसके अलावा क्रिस जेरिको के खिलाफ एम्ब्रोज़ एसायलम का पहला मैच भी कोई छाप नहीं छोड़ पाया। हालांकि एम्ब्रोज़ ने इस साल मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट जीता और उसी रात उसे कैश इन करकर वो WWE वर्ल्ड चैम्पियन भी बने। उसके बाद से ही उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ कुछ अच्छे मैच लड़े। यह बात तो साफ है कि एम्ब्रोज़ आने वाले समय में WWE में एक बड़ा किरदार निभाएंगे। यह तो वक़्त ही बताएगा कि लूनेटिक के साथ फ्यूचर में क्या होगा।
Edited by Staff Editor