एक और सुपरस्टार जो साल में बहुत कम नज़र आएँ, लेकिन जब भी वो आए तभी वो चर्चा में रहे। ब्रॉक लैसनर का कोई भी मैच 5 स्टार के लेवल का नहीं था। हर बार ब्रॉक लैसनर ने फुल टाइम रैसलर्स को बुरी तरह से स्कवैश कर दिया, लेकिन फिर एंट्री हुई गोल्डबर्ग की। फेसबुक पोल रिजल्ट ने यह चीज दिखाई कि कम नज़र आने के बावजूद लैसनर अभी भी फैंस के चहेते हैं। गोल्डबर्ग -लैसनर की फिउड अभी भी किसी के समझ में नहीं आई, अब सबको इंतज़ार है रॉयल रंबल का है, जहां यह दोनों आमने सामने होंगे।
Edited by Staff Editor