#4 वेल्वेटीन ड्रीम बनाम अलिस्टर ब्लैक: NXT टेकओवर: वॉर गेम्स
Ad

ये मैच एक तरह से गोल्डस्ट बनाम रेज़र रेमन का 1996 वाला मैच था जब ये दोनों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे। इस मैच का गिमिक इतना जबरदस्त था, क्योंकि ड्रीम ये चाहते थे कि ब्लैक उनका नाम भी लें, और इसी वजह से फैंस ने भी 'से हिज नेम' के चांट्स लगाना शुरू कर दिया था। इस मैच के इन रिंग और आउट ऑफ द रिंग काफी धमाल हुआ और शायद अभी समय लगेगा जबतक ड्रीम लोगों संग एक जबरदस्त जुड़ाव बना सकें। NXT के लिए 2017 एक अच्छा साल रहा है और आने वाले समय में फैंस इस मैच को भूल जाएं ऐसा लगता नहीं है।
Edited by Staff Editor