#2 टाइलर बेट बनाम पीट डन - NXT टेकओवर: शिकागो
Ad

WWE UK चैंपियनशिप के बाद ये बात तो समझ में आई कि कंपनी ने तीसरी सबसे बड़ी मार्केट पर अपना कब्जा बना लिया था। इसके साथ ही WWE नेटवर्क पर आ रहे डिलेज़ की वजह से ये खतरा भी था कि कहीं लोग इस शो के रैसलर्स की मेहनत ना भूल जाएं। टाइलर बेट ने जैक गैलाघर संग एक जबरदस्त मैच लड़ा और उसके बाद उनकी पीट डन संग मई में एक लड़ाई हुई। इस मैच के अंत में स्टोन कोल्ड ने भी इसे ज़बरदस्त मैच बताया और इसके साथ ही पीट डन ही इसे जीतने में कामयाब रहे। अब चूंकि ट्रिपल एच इनको लेकर काफी आश्वस्त हैं, तो इनका फ्यूचर तो अच्छा ही है।
Edited by Staff Editor