हमने आपको कुछ दिनों पहले बताया था कि जिंदर महल की बादशाहत WWE से अब जल्द खत्म होने वाली है। अब खबरों के अनुसार बैबीफेस महल को हरा सकते हैं और मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश करवा सकते हैं। रैसलिंग ऑर्ब्जवर के मुताबिक नाकामुरा का समरस्लैम में जिंदर महल पर जीत दर्ज करने का अच्छा समय है लेकिन जीत के बाद उन्हें बैरन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ सकता है। उम्मीद यहीं है कि बैरन पीपीवी में धमाल कर सकते हैं। कंपनी ने जिंदर महल को पुश देकर खुद का फायदा सोचा था लेकिन अब जिंदर की खुशियां खत्म होने वाली है। जिंदर अपने दम पर ना ही टिकट और ना ही कुछ फायदा करवा पाए। हालांकि जिंदर से अच्छे व्यापार की काफी उम्मीदें थी । रिपोर्ट्स के अनुसार जो प्लान WWE में जिंदर के लिए बनाया था उससे कोई भी फायदा नहीं हुआ है । जबकि जिंदर को चैंपियन बनाने का WWE का मकस्द भारत में अपने कारोबार को जमाने का था लेकिन कंपनी को जिंदर से कोई मदद नहीं मिल रही है। काफी लोगों का मानना है कि सुपरस्टार शेकअप से स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग काफी गिर गई थी जबकि जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन से भी भारी नुकसान झेलना पड़ा । जिंदर महल और नाकामुरा का मैच समरस्लैम में होने वाला है लेकिन दोनों के प्रोमो इतने अच्छे नहीं है जितने की होने चाहिए। जिंदर महल तो अंग्रेजी भाषा को जानते हैं जबकि नाकामुरा का हाथ तंग है। अब जिंदर महल अपने टाइटल को नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं लेकिन प्लान में बदलाव करते हुए कयास लगाया जा रहा है कि शिंस्के नाकामुरा चैंपियनशिप को जीत लेंगे तभी बैरन कॉर्बिन उस जश्न को भंग करते हुए अपना ब्रीफकेस कैश करेंगे और नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि अगर नाकामुरा जीत जाते है तो वो सबसे जल्दी WWE के टाइटल को जीतने वाले सुपरस्टार बन जाएंगे। अब देखना होगा कि समरस्लैम में टाइटल मैच में क्या क्या देखने को मिलता है।