एक ट्विटर यूजर और MMA फैन जिसका नाम #Dizz है उसने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है। और कहा है कि पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर हाल ही में UFC के हेटक्वार्टर गए थे और वहां उन्होंने UFC के टॉप ऑफिशियल लोगों से बात की थी। इसके बाद उसने ये भी जोड़ा और कहा की,लैसनर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी के पास दोबारा वापस जाकर अपना टैस्ट कराएंगे और इसका मतलब ये हुआ की वो समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा देंगे। ब्रॉक लैसनर प्रो रैसलिंग प्रमोशन को छोड़ देंगे। Paul Heyman and Brock were at the UFC HQ during IFW. Had a meeting with the UFC brass. Brock's return is eminent. Most likely at MSG on Nov4 — #Dizz © (@TalkMMA) July 19, 2017 I just had a 2nd person tell me that Brock Lesnar is back in the USADA testing pool. Rumor around WWE is Brock is dropping the belt at SS. — #Dizz © (@TalkMMA) July 19, 2017 स्पोर्ट्सकीड़ा ने फरवरी के टाइम पर बताया था कि रैसलमेनिया 34 के बाद ब्रॉक लैसनर WWE को छोड़ देंगे। 30 दिसंबर 2011 को ब्रॉक लैसनर ने एलिएस्टर के खिलाफ हारने के बाद UFC को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 28 में वापसी की। इसके बाद वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। रिपोर्ट के अनुसार पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर दोनों इंटरनेशनल फाइट के बीच में हेडक्वार्टर गए थे। ट्विटर यूजर ने ये बताया है कि ब्रॉक लैसनर ने वहां जाकर मीटिंग की। और MMA में दोबारा वापसी की बात भी कही। 4 नवंबर को मेडिसन स्क्वायर गार्डन में उन्होंने MMA फाइट करने की इच्छा जताई है। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट और कर कहा की ब्रॉक लैसनर डोपिंग एजेंसी के पास दोबारा वापस जाएंगे। क्योंकि ये फाइट के 4 महीने पहले कराना पड़ता है। और डोपिंग एजेंसी के पास जाने का ब्रॉक लैसनर के पास ये अच्छा समय है। Nothing remotely close at this time. They could certainly use him, but not much there right now. https://t.co/qoMvyeqDWL — Ariel Helwani (@arielhelwani) July 19, 2017 ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ रैसलमेनिया 34 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। लेकिन इसके बाद इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो कब लौटेंगे।