एक ट्विटर यूजर और MMA फैन जिसका नाम #Dizz है उसने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है। और कहा है कि पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर हाल ही में UFC के हेटक्वार्टर गए थे और वहां उन्होंने UFC के टॉप ऑफिशियल लोगों से बात की थी। इसके बाद उसने ये भी जोड़ा और कहा की,लैसनर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी के पास दोबारा वापस जाकर अपना टैस्ट कराएंगे और इसका मतलब ये हुआ की वो समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा देंगे। ब्रॉक लैसनर प्रो रैसलिंग प्रमोशन को छोड़ देंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा ने फरवरी के टाइम पर बताया था कि रैसलमेनिया 34 के बाद ब्रॉक लैसनर WWE को छोड़ देंगे। 30 दिसंबर 2011 को ब्रॉक लैसनर ने एलिएस्टर के खिलाफ हारने के बाद UFC को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 28 में वापसी की। इसके बाद वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। रिपोर्ट के अनुसार पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर दोनों इंटरनेशनल फाइट के बीच में हेडक्वार्टर गए थे। ट्विटर यूजर ने ये बताया है कि ब्रॉक लैसनर ने वहां जाकर मीटिंग की। और MMA में दोबारा वापसी की बात भी कही। 4 नवंबर को मेडिसन स्क्वायर गार्डन में उन्होंने MMA फाइट करने की इच्छा जताई है। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट और कर कहा की ब्रॉक लैसनर डोपिंग एजेंसी के पास दोबारा वापस जाएंगे। क्योंकि ये फाइट के 4 महीने पहले कराना पड़ता है। और डोपिंग एजेंसी के पास जाने का ब्रॉक लैसनर के पास ये अच्छा समय है।
ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ रैसलमेनिया 34 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। लेकिन इसके बाद इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो कब लौटेंगे।