Wrestling Observer Newsletter के ब्रायन अल्वारेज ने जॉन सीन का समरस्लैम प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कहा की जॉन सीना के लिए इस समय दो ऑप्शन है। एक तो वो यूएस टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ सकते है, जबकि दूसरा वो रूसेव के खिलाफ रीमैच कर सकते है। अल्वारेज ने ये भी कहा कि, अगर बैटलग्राउंड में सीना रूसेव के खिलाफ हारते है तो फिर समरस्लैम में वो रूसेव के खिलाफ रीमैच कर सकते है। अगर वो रूसेव को हरा देते है तो फिर वो एजे स्टाइल्स को यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। WWE ने हाल ही में जॉन सीना औ एजे स्टाइल्स के बीच एक छोटी से लड़ाई भी कराई थी। स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स ने यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज किया था, इसके बाद जॉन सीना ने इसे स्वीकार किया था। जॉन सीना ने यहां पर साल 2015 की याद दिलाई थी। खैर अगर समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना का मैच होता है तो फिर फैंस इसके लिए काफी उत्साहित रहेंगे। इन दोनों की रिंग के अंदर काफी अच्छी कैमिस्ट्री रहती है। और फैंस को काफी अच्छा मैच देखने को मिलता है। उधर रुसेव के खिलाफ रीमैच भी काफी छोटा होगा। स्मैकडाउन के पास हील के लिए थोड़ा बहुत दिक्कत है। हमेशा एक ही तरीके से उनके लिए मैच बुक किया जाता है। एक ही स्टोरीलाइन कई सालों से चली आ रही है। उसमें ही WWE थोड़ा बहुत कुछ नया डालकर पेश कर देता है। फैंस भी अब इसके लिए आवाज उठाने लग गए है।
रिपोर्ट के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि असली प्लान जॉन सीना का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ कराना है। और ये मैच समरस्लैम में हो सकता है। लेकिन जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का मैच हर कोई देखना चाहता है। फैैंस इसे काफी पसंद करते है।