Wrestling News World की तरफ से रोमन रेंस को लेकर दो बड़ी बातें सामने आई है। इनका कहना है कि रोमन रेंस को लेकर WWE के बैकस्टेज में दो बातें दिमाग में चल रही है। बात ये सामने आई है कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। पिछली तमाम रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि अगले साल रैसलमेनिया में रोमन रेंस एक बड़े फेस होंगे यानि की वो कंपनी के बेबी फेस बनेंगे। लेकिन लाइव इवेंट में लगातार उनको फैंस द्वारा बू मिलने के कारण अब WWE अपना प्लान बदल सकता है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हुए एंबुलेंस मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। यहां पर रोमन से अच्छा प्रदर्शन स्ट्रोमैन ने करते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया था। लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि इस मैच के बाद रोमन रेंस कुछ अलग करेंगे। उन्होंने मैच हारने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को एंबुलेेंस में डालकर बैकस्टेज में दीवार से टकरा दिया। जिस वजह से स्ट्रोमैन को बहुत बुरी चोट लगी थी। पिछले हफ्ते रॉ के सैगमेंट में रोमन रेंस ने आकर ये कहा था कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना करने की सबसे ज्यादा योग्यता उनमें ही है। इसके बाद इस सैगमैंट में समोआ जो भी आए। उन्होंने भी अपने आप को योग्य बताया और लैसनर, रोमन रेंस को चुनौती दे डाली। इसके बाद कर्ट एंगल ने इस मामले को संभालते हुए अगले हफ्ते समोआ जो और रोमन रेंस के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच फिक्स कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आई है कि स्ट्रोमैन की वापसी के बाद यूनिवर्सल टाइटल के लिए फैटल 4 वे मैच होगा। क्योंकि अगले हफ्ते स्ट्रोमैन वापस आएंगे और रोमन-समोआ जो के मैच में दखलअंदाजी देंगे। इसमें कोई दोहराई नहीं है कि जब से शील्ड टूटी है तब से विंस मैकमैहन और WWE ने रोमन रेंस को कंपनी का चेहरा बनाने में लगी हुई है। लेकिन WWE अंतिम में जो भी करेगा वो फैंस के रिस्पांस को देखते हुए ही करेगा। रोमन रेंस को लाइव इवेंट में हमेशा बू मिलता है इसके बावजूद उनकी सेल्स पिछले साल से अच्छी रही है। हालांकि रोमन रेंस को पुश मिलने से कई फैंस खुश नहीं है। कंपनी और विंस मैकमैहन अब रोमन रेंस को इस तर्ज पर आगे बढ़ाकर रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर बनाना चाहती है। अब सभी की नजरें अगले हफ्ते रोमन रेंस और समोआ जो के बीच होने वाले मैच में है। अब देखने वाली बात ये होगी की WWE समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल को कैसे बुक करता है। अब स्ट्रोमैन इस पिक्चर में कैसे नजर आएंगे? क्या ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में टाइटल गंवा देंगे? इन सब सवालों का जवाब अगले हफ्ते मिलेगा। अगर WWE ने अपने प्लान में रोमन रेंस के लिए बदलाव किया तो फिर रैसलमेनिया 34 में उन्हें लैसनर के लिए नया प्रतिद्वंदी खोजना पड़ेगा। इस लिस्ट में फिन बैलर, जॉन सीना और स्मैकडाउन के कुछ बड़े नाम शामिल है।