WWE रॉ का लाइव इवेंट इस बार सेंट लूइस में हुआ। इस लाइव इवेंट शो में रॉ के कई बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे- आर-ट्रुथ, सिन कारा, कर्टिस एक्सेल,डैरन यंग Vs दी शायनिंग स्टार,बो डलास,जिंदर महल,टाइटस ओ'नील इस शानदार मैच में आर-ट्रुथ, सिन कारा, कर्टिस एक्सेल,डैरन यंग ने जीत हासिल की। बिग शो Vs बो डलास बिग शो ने बोल डलास को बुरी तरह हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी।
विशालकाय स्ट्रोमन ने सैमी जेन को किया चित।
सिजेरो, शेमस Vs ल्यूक गैलोस, द न्यू डेसिजेरो और शेमस ने जीत हासिल कर अपना टैग टीम टाइटल बरकरार ऱखा। साशा बैंक्स, बैला,लिव मोरगन Vs एशली फ्लेयर,डाना ब्रुक, निया जैक्स इस मैच में साशा, बैला और लिव मोरगन की शानदार जीत हुई।
बिग कैस Vs रूसेवबिग कैस ने रूसेव को शानदार मुकाबले में एक बार फिर दी मात। सैथ रॉलिंस Vs क्रिस जैरिको सैथ रॉलिंस ने शानदार खेल दिखाते हुए जैरिको को हरा दिया।
रोमन रेंस Vs केविन ओवंसरोमन रेंस ने केविन ओवंस को हराकर अपना यूएस टाइटल बरकरार रखा।