Squared Circle Sirens के मुताबिक ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग का सुपरस्टार रॉकस्टार स्पड ने 'मे यंग क्लासिक' की प्रतिभागी रैने मिशेल को इस हफ्ते प्रपोज किया। इस कपल ने इस ख़ुशी को अपने फैंस और दोस्तों से फेसबुक के जरिए शेयर किया।
रैने मिशेल रैसलिंग बिजनेस में सिर्फ 4 साल से ही हैं और वो कई बार चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुकी हैंस जिसमें वो तीन बार MCW विमेंस टाइटल को अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने इंडिया और जापान में भी लड़ चुकी है और उनके मेंटर लैजेंड्री चिगुसा नगाो हैं।
रॉकस्टार स्पड यूके में काफी प्रसिद्ध हैं, लेकिन यूएस के दर्शक उन्हें TNA में उनके काम के लिए जानते हैं। वो जहां ईथान कार्टर 3 के साथ काम करते थे और एक्स डिवीजन के भी वो अहम सदस्य थे। वो इस समय खुद का यंदर वर्जन दिखा रहे हैं और वो रैसलिंग क्रू का भी हिस्सा हैं।
यह कपल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और 8 सितंबर को रैने ने अपनी मंगनी की खबर को फेसबुक के जरिए एलान किया। वो 'मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट' से भी काफी जल्दी निकल गई थीं, उन्हें जिस स्टार ने हराया था, उनकी भी हाल ही में साथी रैसलर के साथ शादी हुई है। यह दोनों ट्विटर का काफी अच्छे से एक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने इस खबर को फेसबुक के जरिए ही सब तक पहुँचाया।
इस कपल की शादी की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रैने अब WWE का अभिन्न हिस्सा हैं, तो उनके लिए शेड्यूल काफी बिजी हो गया है और उन्हें जल्द ही कोई एलान करना होगा।
रैसलिंग के बिजेनस में शादी होती और ब्रेक होना काफी आम बात है, लेकिन इस कपल को देखते हुए इस चीज की उम्मीद की जा सकती है कि यह दोनों सालों साल तक एक साथ रहेंगे और उन्हें कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़ा।
Published 11 Sep 2017, 19:15 IST