स्टारकेड को WWE नेटवर्क पर नहीं दिखाया जाएगा

Wrestlingnewsworld.com यह अनुमान लगा रहा है कि आने वाला WWE स्टारकेड इवेंट WWE नेटवर्क पर नहीं दिखाया जाएगा। यह शो जिसनें कि अपना नाम WCW के सबसे बड़े सालाना शो से लिया है स्मैकडैउन लाइव हाउस के लिए बड़े जोखिम से ज्यादा लग रहा है। स्टारकेड का गौरवान्वित करने वाला ट्रेडीशन हमको सीधा 1983 में ले जाता है जहां खूनी रिक फ्लेयर नें हार्ले रेस को स्टील के पिजरे के अंदर NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में हराया था। बाद में स्टारकेड WCW कैलेंडर का प्रीमियर बिग शो बनकर सामने आया जहां इस शो नें प्रमोशन के इतिहास में कई बड़े मोमेंट्स को होस्ट किया। यह स्टारकेड ही था जहां गोल्डबर्ग को अपने करियर की पहली हार झेलनी पड़ी थी। यहीं पर नार्मन स्माइली नें मेंग को WCW हार्डकोर चैंपियन्शिप के मैच में हराया था। स्टारकेड को 2000 में फाइनल बार दिखाया गया था जहां स्कॉट स्टेइनर नें सिड विसिअस के खिलाफ मेन इवेंट में अपना WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन्शिप का खिताब डिफेंड किया था। WCW 2001 में ही पूरी तरह खत्म हो गया था और अब 16 साल बाद WWE नें काफी लंबे समय से मृत पड़े इस इवेंट को दोबारा लाने का निर्णय लिया गया है। 25 नवंबर 2017 को WWE इस कान्सेप्ट को स्मैकडाउन लाइव-ब्रांडे लाइव इवेंट के तौर लाने वाला है। साधारण कल्पना यही थी कि WWE स्टारकेड WWE नेटवर्क पर भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। कई सारे चैंपियनशिप के लाइन में होने की वजह से अफवाहों का बाजार अभी कल्पनाशील है और जो ख्याति इसके नाम से आती है उसने इसे कुछ बेदिमागी बना दिया है। शो के लिए टिकट अभी से बिकने लगे हैं और यह प्रतीत होता है कि WWE भले ही टिकट हार्ड कैम के दोनों साइड में बेच रहा है इससे काफी लोगों को लगता है कि WWE इस शो को अपने नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट करने की योजना को कैंसल कर देगा। इस शो के बारे में अफवाहें यह भी हैं कि इसे जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियन्शिप मैच के नाम से टाइटल दिया जाएगा जो कि टाइटल के लिए स्टील केज के अंदर एक दूसरे का मुकाबला करेंगे। WWE स्टारकेड के लिए टिकट अभी भी उपलब्ध हैं और यदि हाल के लाइव इवेंट नंबर्स के देखें तो यह शो पूरी तरह से कामयाब होने वाला है। लेखक-हाराल्ड मैथ, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications