ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे मुख्य रेसलर है। WWE में उन्हें द बीस्ट कहा जाता है और उन्हें खूंखार राक्षस की तरह दिखाया जाता है। ऐसे बेहद कम रेसलर्स होंगे जिन्होंने लैसनर की फिनिशिंग मूव F5 को सफलतापूर्वक किक आउट किया हो। F5 अपने आप में बहुत खतरनाक है। विचार कीजिये आपको लैसनर की ऊंचाई तक उठाया जाये और फिर हेलीकॉप्टर के पंखे की तरह गोल घुमा कर चेहरे के बल नीचे पटक दिया जाये। ये बहुत दर्दनाक है।लेकिन कुछ रेसलर्स F5 के बाद भी किक आउट करने में सफल रहे हैं। ये रहे 6 रेसलर्स जो F5 के बाद भी किक आउट करने में सफल रहे हैं:
#1 कर्ट एंगल- रेसलमेनिया XIX
[caption id="attachment_12732" align="alignnone" width="642"] ये एक बहुत बड़ा मैच था[/caption] इस आर्टिकल की शुरुआत लैसनर की सबसे खास रात से करते हैं। रेसलमेनिया XIX के मुख्य इवेंट का मुकाबला था WWE चैंपियन कर्ट एंगल और उस साल के रॉयल रम्बल विजेता ब्रॉक लैसनर के बीच। इस मैच में लैसनर टॉप रोप पर थे और एंगल रिंग में। तभी लैसनर ने एंगल पर शूटिंग स्टार प्रेस आज़माई। इससे लैसनर WWE चैंपियनशिप जीतने में तो कामयाब हो गए लेकिन वें अपने आप को पैरालाइज करते करते बचे। इस मैच में एक और चीज़ चौंकाने वाली थी। पहली बार किसी रेसलर ने F5 को किक आउट किया था। लैसनर ने कर्ट एंगल को दो F5 दी। पहले F5 के बाद जब लैसनर पिन करने गए तब सभी को चौंकाते हुए कर्ट एंगल ने किक आउट कर दिया। उस समय सभी ने F5 किक आउट होते पहली बार देखा था।
#2 गोल्डबर्ग- रेसलमेनिया XX
[caption id="attachment_12731" align="alignnone" width="636"] इस मैच के बाद ब्रॉक कई सालों के लिए WWE चले गए थे[/caption] लिस्ट में अगले नाम गोल्डबर्ग का है। ये मैच लैसनर का आखरी मैच था, इसके आठ साल बाद वें दोबारा से WWE में लौटे। ये मैच दर्शकों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। थोड़ी देर पहले ही गोल्डबर्ग ने लैसनर को स्पीयर दिया था, जिसे लैसनर ने किक आउट कर दिया। इसके बाद जब लैसनर रिंग में पड़े हुए थे, तब गोल्डबर्ग गेस्ट रेफरी स्टोन कोल्ड स्टीवन ऑस्टिन से बहस करने लगे। इस मौके का फायदा उठाते हुए लैसनर ने गोल्डबर्ग को F5 दे दिया। अगर ऐसे गोल्डबर्ग हारते तो WWE का मज़ाक बन जाता। इसलिए गोल्डबर्ग को किक आउट करना ही था। दर्शकों को इसपर आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि गोल्डबर्ग एक ताकतवर रेसलर हैं।
#3 ट्रिपल एच- रेसलमेनिया 29
[caption id="attachment_12730" align="alignnone" width="650"] ट्रिपल एच ने भी सबको रेसलमेनिया में चौंका दिया था[/caption] नौ साल बाद रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हारते हुए देखा गया। पिछले साल के समरस्लैम विजेता लैसनर का ट्रिपल एच के खिलाफ ये रीमैच था। इस मैच में रेसलर्स के अलावा पॉल हेमैन और शॉन माइकल्स भी मौजूद थे। एक समय पर पॉल मैच में बाधा पहुँचाने आये तो माइकल्स ने उन्हें स्वीट चीन म्यूजिक मूव से मारा। उसी समय लैसनर ने माइकल्स को F5 दे दिया, इसका फायदा उठाते हुए ट्रिपल एच ने लैसनर को पेडिग्री दे डाली। लैसनर ने दूसरे काउंट पर किक आउट किया। लैसनर जब नीचे गिरे हुए थे, तब ट्रिपल एच स्लेडजहैमर रिंग में ले कर आये और लैसनर पर हमला किया। लैसनर इस हमले से अपने आप को बचा कर ट्रिपल एच को F5 दे दिया। ट्रिपल एच ने दूसरे काउंट पर किक आउट किया। लैसनर को एक और पेडिग्री दे कर ट्रिपल एच ने मैच अपने नाम किया।
#4 द अंडरटेकर- रेसलमेनिया XXX
[caption id="attachment_12729" align="alignnone" width="611"] ये मैच लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे[/caption] अंडरटेकर के नाम सबसे ज्यादा बार F5 से किक आउट करने का रिकॉर्ड है। इस आर्टिकल में हम सिर्फ रेसलमेनिया XXX के संदर्भ में बात करेंगे। ना इस मैच में नाही इसके स्टोरी ने ज्यादा दम था। अंडरटेकर ने इसके पहले ट्रिपल एच और सीएम पंक के खिलाफ और इसी साल ब्रे वायट और लैसनर के खिलाफ जितना अच्छा मुकाबला किया उसके हिसब से ये मैच अंडरटेकर के करियर का सबसे ख़राब मैच था। अंडरटेकर ने इस मैच में दो F5 किक आउट किये, लेकिन तीसरे F5 पर पिन हो गए।
#5 जॉन सीना- समरस्लैम 2014
[caption id="attachment_12728" align="alignnone" width="660"] जॉन सीना भी F5 से बच चुके हैं[/caption] इस मैच में जॉनसीना ने F5 पर किक आउट कर के एक अच्छा काम किया। क्योंकि इस मैच में जॉन के साथ और कुछ अच्छा नहीं हुआ। मैच के शुरू होते ही लैसनर सीना पर हावी हो गए और उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया। शुरूआती कुछ मिनटों में ही लैसनर ने सीना को F5 दे दिया। वो सीना थे और अभी मैच को शुरू हुए कुछ मिनट ही हुए थे, इसलिए सीना के किक आउट की सभी को उम्मीद थी। इसके बाद सीना के साथ और बुरा हुआ। लैसनर ने उन्हें एक और F5 दिया, जिसे सीना किक आउट करने में नाकामयाब रहे और अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए। इसके बाद सात महीनों तक लैसनर के पास चैंपियनशिप रही। इस साल के नाईट ऑफ़ चैंपियन में भी सीना ने F5 पर किक आउट किया था।
#6 रोमन रेन्स- रेसलमेनिया 31
[caption id="attachment_12727" align="alignnone" width="730"] ब्रॉक के साथ रोमन रेन्स[/caption] ऐसा लगता है F5 को किक आउट करना रेसलमेनिया की एक प्रथा सी बन गयी है। लेकिन ये कोई ऐसा-वैसा मैच नहीं था। रोमन रेन्स ब्रॉक लैसनर का सामना करने वाले सबसे निडर खिलाडी रहे हैं। जॉन सीना वाले मैच की तरह ही लैसनर इस मैच में शुरुआत से हावी होने लगे। कुछ ही मिनटों में उन्होंने रोमन रिन्स को F5 दिया जिसे रोमन ने आसानी से किक आउट कर दिया। लैसनर बड़ी बेरहमी से मुकाबला लड़ते रहे और मैच पर अपनी पकड़ बना ली। रोमन रेन्स को उन्होंने एक और F5 दिया। वापस से रोमन ने किक आउट किया। लैसनर के तीसरे F5 पर भी रोमन ने किक आउट किया और लैसनर पर जवाबी हमला भी शुरू कर दिया। रोमन ने लैसनर पर स्पीयर से हमला किया और मैच पर अपनी पकड़ बना ली। लेकिन एक और F5 से मैच पलट गया। हालांकि रोमन रेन्स ने इसे किक आउट तो नहीं किया, लेकिन वें इसपर पिन भी नहीं हुए। दोनों थके हुए नीचे गिरे थे, तब सैथ रॉलिन्स ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कॅश कर लिया और उसके बाद जो हुआ उसे सब जानते है। लेखक: मिहिर चक्रपाणि, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी