रॉ की 25वीं सालगिरह में रॉ की रेटिंग जबरदस्त थी। और उसके बाद हर हफ्ते कुछ खास रेटिंग नजर नहीं आई। लेकिन इस हफ्ते बहुत कुछ अच्छा रॉ के लिए हुआ है। इस हफ्ते रॉ की रेटिंग में काफी इजाफा हुआ है। इस हफ्ते 3.10 मिलियन रॉ की व्यूवरशिप रही। और पिछले हफ्ते 3.05 मिलियन थी। इस हफ्ते जबरदस्त फायदा रॉ को हुआ है। इस हफ्ते रॉ की शुरूआत जॉन सीना ने एक प्रोमो के साथ की जिसमें उन्हें रैसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ मैच को लेकर संकेत दिए। इसी प्रोमो में मिज भी आए। और इन दोनों के बीच बाद में फिर एलिनिमेशन चैंबर में पहली एंट्री के लिए मुकाबला भी हुआ।इसके अलावा शो में कई शानदार शो हुए। ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस का सैगमेंट काफी शानदार रहा। इलायस के सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखलअंदाजी की और इलायस को बुरी तरह मारा। साशा बैंक्स और बेली भी बहुत दिनों पर आमने सामने थी। जॉन सीना ने जिस रॉ की शुरूआत की हो तो आप समझ सकते है वहां कुछ शानदार मैच देखने को जरूर मिले होंगे। मेन इवेंट काफी शानदार था। फैटल 4वे मैच में बैलर, रॉलिंस, ब्रे वायट और मैट हार्डी आमने सामने थे। ये मैच एलिनिमेशन चैंबर में अंतिम एंट्री के लिए था। लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला। सैथ रॉलिंस और बैलर दोनों एलिनिमेशऩ चैंबर के लिए क्वालीफाई कर गए। जिसके बाद फिर कर्ट एंगल ने 7 मैन एलिनिमेशन चैंबर मैच का एतिहासिक एलान कर दिया।