इस साल रैसलमेनिया के मैच कार्ड में काफी अच्छे मैच होने हैं। इसमें सबसे बड़ा मैच कर्ट एंगल, रोंडा राउजी vs ट्रिपल एच, स्टेफऩी मैकमैहन का हैं। ये मिक्स्ड टैग टीम काफी शानदार होगा और इस मैच का इंतजार सभी फैंस को हैं। इस मैच को लेकर सभी ने कमर कस ली हैं। स्टेफनी मैकमैहन भी बदला लेेने को तैयार हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ उनके पति भी हैं। सबसे खास बात ये है कि इस वीडियो को अपलोड करते हुए स्टेफनी ने रोंडा राउजी और रैसलमेनिया को हैश टैग किया हैं। मतलब साफ है कि वो रोंडा राउजी को बताना चाहती है कि वो उनके साथ मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
रॉयल रंबल में रोंडा राउजी ने डेब्यू किया था। इसके बाद एलिनिमेशन चैंबर में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इस दौरान ट्रिपल एच, स्टेफनी और कर्ट एंगल भी मौजूद थे। यहीं से इस मैच की शुरूआत हो गई थी जब ट्रिपल एच ने अगले रॉ के एपिसोड में कर्ट एंगल को पंच मारकर गिरा दिया था और स्टेफनी ने रोंडा को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके अगले रॉ के एपिसोड में कर्ट एंगल और रोंडा ने इसका बदला लिया। कर्ट एंगल ने जहां ट्रिपल एच को एंकल लॉक लगा दिया तो वहीं रोंडा ने स्टेफनी को उठाकर पटक दिया। कर्ट एंगल ने खुद इस मैच का एलान रैसलमेनिया के लिए किया था। रैसलमेनिया के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा हैं। अगले तीन हफ्तों के लिए रॉ में रोंडा राउजी को एडवर्टाइज किया गया हैं। इससे पहले और भी फाइट इन दोनों के बीच देखने को मिल सकती हैं। वैसे रोंडा राउजी ने भी ट्रिपल एच पर बहुत बार अटैक किया हैं। स्टेफनी इस बार इसका बदला लेने को तैयार हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए दर्शा दिया की वो मैच के लिए तैयार हैं।