WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने ट्विटर के जरिए चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने अपने WWE में फ्यूचर को अहम अपडेट दिया है। WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने कंपनी से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है और इसका कारण उन्होंने परिवार को समय देना बताया है।
स्टैफनी मैकमैहन ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"कल से ही मैं WWE में मेरी ज्यादातर जिम्मेदारियों से ब्रेक ले रही हूं। WWE मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और मैं वापसी के लिए बेताब हूं। हालांकि मैं यह समय अपने परिवार के ऊपर फोकस करने के लिए ले रही हूं।"
आपको बता दें कि कुछ सालों पहले तक स्टैफनी मैकमैहन ऑन-स्क्रीन हील अथॉरिटी का रोल बेहतरीन तरीके से निभाती थीं। इस बीच वो रोमन रेंस, कर्ट एंगल, रोंडा राउजी जैसे दिग्गजों के सामने भी दिखाई दीं। रोंडा राउजी ने WWE में अपने पहले मैच में कर्ट एंगल के साथ टीम बनाकर WrestleMania में स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना किया था। इस मैच में स्टैफनी और ट्रिपल एच की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने हाल ही में संन्यास लेने का ऐलान किया था
स्टैफनी मैकमैहन के पति और दिग्गज WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने कुछ महीनों पहले इनरिंग एक्शन से संन्यास लेने का ऐलान किया था। पिछले साल उन्हें हार्ट में कुछ दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यह मुश्किल फैसला लिया था। अब स्टैफनी मैकमैहन ने भी WWE से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार स्टैफनी मैकमैहन की गैरमौजूदगी में उनकी जिम्मेदारी निक खान संभाल सकते हैं। हालांकि देखना होगा कि स्टैफनी मैकमैहन कितने समय के लिए WWE से दूर रहती हैं और कब उनकी वापसी होती है। WWE की कामयाबी में उनका भी काफी अहम रोल है, लेकिन मौजूदा समय में उनके परिवार को उनकी ज्यादा जरूरत है।
WWE से स्टैफनी मैकमैहन द्वारा ब्रेक लेने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:
(स्टैफनी मैकमैहन आप बेस्ट हैं। परिवार के साथ इस समय को एंजॉय कीजिए)
(स्टैफनी मैकमैहन शुक्रिया। आप यह डिजर्व करती हैं, परिवार के साथ एंजॉय करें)
(मैं आपकी काफी इज्जत करती हूं। आप सभी विमेंस के लिए बहुत बड़ी रोल मॉडल हैं। परिवार हमेशा पहले होता है।)
(स्टैफनी मैकमैहन हम आपसे प्यार करते हैं।)
(स्टैफनी मैकमैहन, परिवार हमेशा पहले रहेगा। हमारे साथ हमेशा कूल रहने के लिए शुक्रिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।