WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने ट्विटर के जरिए चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने अपने WWE में फ्यूचर को अहम अपडेट दिया है। WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने कंपनी से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है और इसका कारण उन्होंने परिवार को समय देना बताया है।स्टैफनी मैकमैहन ने ट्वीट करते हुए लिखा,"कल से ही मैं WWE में मेरी ज्यादातर जिम्मेदारियों से ब्रेक ले रही हूं। WWE मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और मैं वापसी के लिए बेताब हूं। हालांकि मैं यह समय अपने परिवार के ऊपर फोकस करने के लिए ले रही हूं।"Stephanie McMahon@StephMcMahonAs of tomorrow, I am taking a leave of absence from the majority of my responsibilities at WWE. WWE is a lifelong legacy for me and I look forward to returning to the company that I love after taking this time to focus on my family.365803260As of tomorrow, I am taking a leave of absence from the majority of my responsibilities at WWE. WWE is a lifelong legacy for me and I look forward to returning to the company that I love after taking this time to focus on my family.आपको बता दें कि कुछ सालों पहले तक स्टैफनी मैकमैहन ऑन-स्क्रीन हील अथॉरिटी का रोल बेहतरीन तरीके से निभाती थीं। इस बीच वो रोमन रेंस, कर्ट एंगल, रोंडा राउजी जैसे दिग्गजों के सामने भी दिखाई दीं। रोंडा राउजी ने WWE में अपने पहले मैच में कर्ट एंगल के साथ टीम बनाकर WrestleMania में स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना किया था। इस मैच में स्टैफनी और ट्रिपल एच की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने हाल ही में संन्यास लेने का ऐलान किया थास्टैफनी मैकमैहन के पति और दिग्गज WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने कुछ महीनों पहले इनरिंग एक्शन से संन्यास लेने का ऐलान किया था। पिछले साल उन्हें हार्ट में कुछ दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यह मुश्किल फैसला लिया था। अब स्टैफनी मैकमैहन ने भी WWE से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।रिपोर्ट्स के अनुसार स्टैफनी मैकमैहन की गैरमौजूदगी में उनकी जिम्मेदारी निक खान संभाल सकते हैं। हालांकि देखना होगा कि स्टैफनी मैकमैहन कितने समय के लिए WWE से दूर रहती हैं और कब उनकी वापसी होती है। WWE की कामयाबी में उनका भी काफी अहम रोल है, लेकिन मौजूदा समय में उनके परिवार को उनकी ज्यादा जरूरत है।WWE से स्टैफनी मैकमैहन द्वारा ब्रेक लेने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:(स्टैफनी मैकमैहन आप बेस्ट हैं। परिवार के साथ इस समय को एंजॉय कीजिए)Johnny Gargano@JohnnyGargano@StephMcMahon You're the best, Steph! Enjoy the time with your family. 3592115@StephMcMahon You're the best, Steph! Enjoy the time with your family. ❤️(स्टैफनी मैकमैहन शुक्रिया। आप यह डिजर्व करती हैं, परिवार के साथ एंजॉय करें)The Most Beautiful Woman in all of WWE@CarmellaWWE@StephMcMahon Thank you, @StephMcMahon!! You deserve it. Enjoy your family! 🏻85745@StephMcMahon Thank you, @StephMcMahon!! You deserve it. Enjoy your family! 🙏🏻❤️(मैं आपकी काफी इज्जत करती हूं। आप सभी विमेंस के लिए बहुत बड़ी रोल मॉडल हैं। परिवार हमेशा पहले होता है।)Dana Brooke WWE@DanaBrookeWWE@StephMcMahon Steph ! I respect and admire you so very much! Thank you for being a role model for all women around the world! FAMILY FIRST always! 64026@StephMcMahon Steph ! I respect and admire you so very much! Thank you for being a role model for all women around the world! FAMILY FIRST always! ❤️(स्टैफनी मैकमैहन हम आपसे प्यार करते हैं।)Lexi (Kaufman) Cabrera@AlexaBliss_WWEWe love you @StephMcMahon 🖤 twitter.com/stephmcmahon/s…Stephanie McMahon@StephMcMahonAs of tomorrow, I am taking a leave of absence from the majority of my responsibilities at WWE. WWE is a lifelong legacy for me and I look forward to returning to the company that I love after taking this time to focus on my family.3211221As of tomorrow, I am taking a leave of absence from the majority of my responsibilities at WWE. WWE is a lifelong legacy for me and I look forward to returning to the company that I love after taking this time to focus on my family.We love you @StephMcMahon 🖤 twitter.com/stephmcmahon/s…(स्टैफनी मैकमैहन, परिवार हमेशा पहले रहेगा। हमारे साथ हमेशा कूल रहने के लिए शुक्रिया।Studdz of Bollywood 🇨🇦 🇮🇳@BollywoodBoyz@StephMcMahon Family always first. Thank you for always being so cool to us. 🏽582@StephMcMahon Family always first. Thank you for always being so cool to us. 🙏🏽❤️Sarah Schreiber@sarahschreib@StephMcMahon We love you and everything you do and represent! Thank you for always inspiring us!!! 1344@StephMcMahon We love you and everything you do and represent! Thank you for always inspiring us!!! ❤️❤️WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।