एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में रोंडा राउजी के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में काफी हंगामा हुआ। रॉ के जनरल मैनेजर ने रोंडा राउजी को इतना गुस्सा दिला दिया कि उन्होंने ट्रिपल एच को ही टेबल के ऊपर पटक दिया। इसके बाद स्टेफनी मैकमैहन ने भी रोंडा को जोरदार थप्पड़ मारा। हालांकि वो अपने पति को इस अटैक से नहीं बचा पाई थीं।
WOAH!!! Did @StephMcMahon call @RondaRousey a "has-been?" @RealKurtAngle says she did... #RondaRousey #WWEChamber pic.twitter.com/StM7A0bdEf
— WWE (@WWE) February 26, 2018
इसके बाद WWE एंकर रैने यंग के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "आज हालात हाथ से निकल गए। मुझे पूरी उम्मीद है कि कर्ट एंगल कल रॉ में अपने एक्शन के लिए माफी जरूर मांगेंगे। इसके अलावा रोंडा इमोशन में चली गईं और उन्होंने कर्ट की बातों पर यकीन कर लिया। हालांकि कल इन दोनों की मैनेजर होने के नाते मैं उन्हें बताऊंगी कि WWE में उनका रोल क्या है। आप बस का इंतजार करिए।"
काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउजी मिक्स्ड मैच एक्शन में शामिल होंगी और जो रॉ में हुआ है, उसके बाद इस बात के भी कयास लगाए जाने लगे है कि मेनिया में इस साल कर्ट एंगल और रोंडा राउजी टीम बनाकर स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना करेंगी। अब देखना होगा कि WWE किस तरह से इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाती है और क्या कल होने वाले रॉ के एपिसोड में कर्ट एंगल अपने एक्शन के लिए माफी मांगते हैं, या फिर स्टेफनी मैकमैहन उनके खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएंगी।
It’s true!!!! https://t.co/fS6DX9VB5M
— Kurt Angle (@RealKurtAngle) February 26, 2018
हालांकि इसके अलावा इस बात के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए कि रोंडा राउजी को रैसलमेनिया तक किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है। रोंडा राउजी ने भी अपने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को लेकर ट्वीट किया।
Finally signed to @WWE ... the night definitely could have gone smoother though.... pic.twitter.com/lyu2oGLBFb
— Ronda Rousey (@RondaRousey) February 26, 2018