स्टेफनी मैकमैहन ने बांधे भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल के लिए तारीफों के पुल

Ankit

The Times Of India से हाल ही में WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टेफनी मैकमैहन ने कई सारें मुद्दों को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिंदर महल को दिया गया पुश जबरदस्त कामयाब हुआ था , इतना ही नहीं इंडिया के साथ साथ पूरी दुनिया में जिंदर महल का परचम लहराया था। 21 मई 2017 ये वो तारीख है जब जिंदर महल ने रैसलिंग वर्ल्ड को तगड़ा झटका दिया था। दरअसल, बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल ने चैंपियन रैंडी ऑर्टन को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद कई बार रैंडी को जिंदन ने ढेर किया, मनी इन द बैंक के साथ बैटलग्रांउड में भी जिंदर की जीत का रथ आगे बढ़ता रहा। वहीं समरस्लैम में जिंदर महल ने खिताबी मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा को भी पराजित किया। 7 नवंबर 2017 को एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल के विजय रथ को रोक दिया और टाइटल मैच में जीत दर्ज की। जिंदर महल ने जैसे ही खिताब पर कब्जा जमाया था वैसे ही उन्हें उनकी कामयाबी के लिए प्रो-रैसलिंग से मिलाजुला रिएक्शन आया था। कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ ने सवाल उठाएं।जबकि इन सभी बातों की परवाह बिना स्टेफनी मैकमैहन ने जिंदर की तारीफ की। "मेरे ख्याल से जिंदर महल का पुश बेहद शानदार था, इंडिया के साथ साथ पूरी दुनिया ने उसे पसंद किया। वो इंडिया के हीरो बने , भारतीय फैंस को अच्छा पल दिया। जिंदर का किरदार भी काफी अच्छा रहा। जब हम भारत में लाइव इवेंट कर रहे थे तो उनका प्रदर्शन और लोकल रैसलर्स के साथ साथ दमदार था। जिंदर को फैंस ने प्यार दिया है और वो सभी को एंटरटेन कर रहे हैं। " खैर, रैसलमेनिया 34 पर जिंदर महल, बॉबी रुड और रुसेव के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फेटल 4वे मैच में लड़ेंगे। जबकि स्टेफनी मैकमैहन-ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के खिलाफ लडे़ंगी। रैसलमेनिया 34, 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है ।