शेन मैकमैहन द्वारा WWE में वापसी करने के बाद स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालने के बाद से इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि आखिर कंपनी में उनका किरदार क्या है। हाल ही में ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में रॉ की कमिश्नर और शेन के बहन ने उनकोे लेकर बड़े खुलासे किए। शेन मैकमैहन ने फरवरी 2016 में कंपनी में वापसी की थी और इसके बाद अंडरटेकर और केविन ओवंस के खिलाफ दो हैल इन ए सैल मैचों में हिस्सा लिया है। उसके बाद से ही शेन टीवी पर लगातार नजर आए हैं और इस साल भी वो स्मैकडाउन का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने रैसलमेनिया 33 में एजे स्टाइल्स का सामना किया था, तो वो केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ फिउड में भी रहे हैं। ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में आखिरकार स्टेफनी ने शेन के कंपनी में किरदार को लेकर खुलासा कर ही दिया। मैकमैहन ने 2009 में WWE को छोड़ दिया था और 2016 में उन्होंने वापसी की थी। स्टेफनी ने कहा कि शेन का पूरा किरदार सिर्फ ऑन स्क्रीन है और बैकस्टेज लिए जाने वाले फैसलों में उनका कोई रोल नहीं होता। वो हमारे लिए एक स्टॉन्ग टैलेंट हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि शेन ने WWE के साथ एक सुपरस्टार के तौर पर ही साइन किया गया है और वो पूरी तरह से एक्सिक्यूटिव के किरदार में नहीं है। अभी के लिए स्मैकडाउन में WWE उनके और ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन के साथ मतभेद देखने को मिल रहे हैं। इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि अगर WWE ने ब्रायन को मेडिकली फिट घोषित कर दिया गया, तो इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, तो देखना होगा कि कैसे इस कहानी को आगे ले जाया जाता है।