स्टेफनी मैकमैहन ने खोले RAW की सफलता के राज़

स्टेफनी मैकमैहन ने हाल ही में ऑरलेंडो में एक मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, एक रिपोर्ट के अनुसार उस मीटिंग में रॉ की कमिश्नर ने WWE की सफलता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सोशल एक्टिविटी की वजह से WWE एक रैसलिंग प्रोमोशन से काफी बड़ा हो गया हैं। स्टेफनी ने कहा कि WWE ने फैंस तक पहुंचने के लिए अपने कंटेन्ट में काफी बदलाव किया है। उन्होंने इसके पीछे के 3 कारण बताया: पहला कंटेन्ट की गहराई, दूसरा पॉप कल्चर को अपनाना और तीसरा लोयल सपोर्टर को साथ रखना। स्टेफनी ने कहा, "हमें दर्शकों को अपने साथ जोड़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और हमें उनका ध्यान सबसे पहले रखना होता है। अगर हम अपना काम अच्छे से करेंगे, तभी फैंस हमसे जुड़ेंगे।" मैकमैहन ने ये भी कहा कि पॉप कल्चर को अपनाना भी काफी फायदेमंद रहा, उन्होंने ऐसे उदाहरण दिए, जब सेलिब्रिटी WWE टीवी का हिस्सा बने। उन्होंने जॉन स्टीवर्ट का नाम लिया, जोकि द डेली शो और "हॉल लॉट ऑफ फन" के पूर्व होस्ट है, जिन्होंने समरस्लैम के कुछ सेगमेंट में काम किया। स्टेफनी ने कहा कि वो दर्शकों के लिए भी काम करते हैं और वो कई सोशल वेल्फयर प्रोजेक्ट में काम करते है, उन्होंने जोड़ते हुए कहा," यह जरूरी है, जो फैंस हमें देखते है, हम उनके लिए कुछ करें और उन्हें खुश करना हमारी ज़िम्मेदारी है।" स्टेफनी मैकमैहन और रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली मौजूदा समय में रॉ को स्मैकडाउन लाइव से बेहतर ब्रैंड साबित करने में लगे हुए है। इसमें उनका झगड़ा उनके खुद के भाई शेन मैकमैहन से है, जोकि स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर है।

youtube-cover
स्टेफनी ज़्यादातर नॉन रैसलिंग के किरदार में नज़र आती है, फिर भी स्टेफनी ने WWE में अपने करियर के दौरान 2 मैच भी लड़े हैं। या तक कि पूर्व विमेन्स चैम्पियन ने रिंग में ब्रॉक लैसनर से भी मैच लड़ा।
youtube-cover
लेखक- एल मेजर, अनुवादक- मयंक मेहता