WWE रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली को शो के ओपनिंग सैगमेंट के दौरान मिक फोली ने कंपनी और जनरल मैनेजर की पोस्ट से हटा दिया है। मिक फोली ने रॉ की शुरुआत करते हुए बताया कि वो कुछ दिन की लीव(छुट्टी) पर होंगे, लेकिन तभी स्टैफनी मैकमैहन को गईं और उन्हें फोली को फायर कर दिया। मिक फोली का रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर 9 महीने लंबा सफर अब खत्म हो गया। रैसलेमनिया से पहले ही मिक फोली शो छोड़कर चले गए।
शेन मैकमैहन के 2016 में कंपनी में लौटने के बाद स्टैफनी और विंस में WWE चलाने को लेकर खींचतान हुई। उसके बाद विंस मैकमैहन ने स्टैफनी को रॉ और शेन मैकमैहन को स्मैकडाउन का कमिश्नर बनाया। शेन ने स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के रूप में डैनियल ब्रायन और स्टैफनी ने रॉ के जनरल मैनेजर के रूप मिक फोली को लेकर आए। ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी में मिक फोली का रोल भी रहा है क्योंकि पिछले साल अगस्त महीने में ट्रिपल एच द्वारा सैथ रॉलिंस को धोखा देने के बाद उन्होंने स्टैफनी मैकमैहन से ट्रिपल एच को लेकर सवाल किए थे। पिछले हफ्ते की रॉ में स्टैफनी मैकमैहन ने मिक को काम दिया था कि उन्हें शो में से किसी एक स्टार को निकालना होगा। मिक फोली ने किसी भी स्टार को निकालने के लिए मना कर दिया था और कहा कि स्टैफनी तुम्हें ही कंपनी से निकल जाना चाहिए। जिसके बाद ट्रिपल एच रिंग में आ गए और ट्रिपल एच-मिक फोली में झड़प देखने को मिली। पिछले कुछ समय से अफवाहें चल रही हैं कि कर्ट एंगल को WWE रॉ का नया जनरल मैनेजर बनाया जा सकता है। कर्ट एंगल भी WWE के साथ काम करने की लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। क्या रॉ को जनरल जनरल मैनेजर अगले हफ्ते मिलेगा या फिर रैसलमेनिया में, इस बात का पता कुछ दिनों में चल जाएगा।