Create

सीएम पंक के फैंस को स्टेफनी मैकमैहन का करारा जवाब

सीएम पंक जब WWE छोड़कर गए थे, तब से कई बार वो WWE के बारे में बोलते रहे है। उन्होंने सबसे ज्यादा स्टेफनी मैकमैहन को निशाना बनाया। लगातार वो स्टेफनी पर आरोप जड़ते रहे है। मनडे नॉइट रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में स्टेफनी रिंग में आई। स्टेफनी के रिंग में आते ही एरिना में बैठे फैंस सीएम पंक को चीयर करने लगे। लगातार फैंस सीएम पंक का नाम ले रहे थे। इसके बाद स्टेफनी ने फैंस को जवाब देते हुए कहा की, " अगर आप लोग ये दो मिनट 15 सेकंड तक लगातार कर सकते है, तो आप लोग सीएम पंक से एक सेकंड आगे चले जाएंगे"

स्टेफनी ने बिना कुछ कहे फैंस को UFC 203 मैंच में पंक की हार की बात कह दी। UFC 203 में पंक का मुकाबला मिकी गॉल से हुआ था। इस मैच में पंक की पहले राउंड में 2:14 मिनट्स के बाद सबमिशन से हार हुई थी। स्टेफनी के इस शानदार जवाब के बाद पूरा क्राउड शांत हो गया था। UFC 203 में सीएम पंक और मिकी गॉल का मैच:

youtube-cover

सीएंम पंक अपनी इस हार से काफी निराश हुए थे। इस मैच के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। लेकिन ये मैच ज्यादा नहीं चला। हालांकि इसके बाद अब पंक फिर से UFC के रिंग में दोबारा उतरेंगे। हाल ही में पंक के कोच ने कहा है की, " पंक आने वाले कुछ महीनों में दोबारा MMA में वापसी करेंगे।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment