आज हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ। शुरूआत ही इसकी इतनी जबरदस्त थी कि फैंस पूरे तीन घंटे इस पर नजर बना के बैठे थे। शुरू में रॉ रोस्टर के सभी सुपरस्टार को संबोधित करते हुए जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने क्षमा मांगी। स्मैकडाउन द्वारा अटैक करने के लिए कर्ट एंगल ने पूरे रोरस्टर से क्षमा मांगी और आगे ऐसा ना होने की उम्मीद जताई।
इस बीच स्टेफनी मैकमैहन ने शानदार एंट्री कर ली। रैसलमेनिया के बाद वो यहां पर पहली बार दिखाई दी।There's no smile on @RealKurtAngle's face as he apologizes to the #RAW roster for last week's raid. #SurvivorSeries pic.twitter.com/pbha3qbDsr
— WWE (@WWE) October 31, 2017
स्टेफनी ने जो आकर कहा उससे पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया। स्टेफनी ने कर्ट एंगल को जनरल मैनेजर के पद से निकालने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि, "पिछले साल में जो नहीं हुआ वो सिर्फ 20 सेकंड में हो गया। कर्ट तुमने अपनी इज्जत गंवा दी हैं। मैं तुम्हें ये सब सुधारने के लिए एक मौका देती हूं। मैं तुम्हें सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ का कैप्टन बनाती हूं। और मुझे वहां सिर्फ जीत चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर मुझे दूसरा जनरल मैनेजर ढूंढना पड़ेगा।"
Clear the ramp... #RAW Commissioner @StephMcMahon has RETURNED to reclaim HER QUEENDOM! #WelcomeToTheQueendompic.twitter.com/gyczxj5Y4h — WWE (@WWE) October 31, 2017
"It takes twenty years to build a reputation, @RealKurtAngle, and only twenty seconds to lose it!" - @StephMcMahon to @RealKurtAngle on #RAW pic.twitter.com/HatWDFPK1S — WWE (@WWE) October 31, 2017
Advertisement
सर्वाइवर सीरीज अब कर्ट एंगल का भविष्य तय करेगी। जब से स्टेफनी ने ये एलान किया तब से कर्ट एंगल काफी परेशान भी दिखे। उधर हो सकता है कि शेन मैकमैहन स्मैकडाउन के कैप्टन बन जाए। खैर अब आगे और मजा आने वाला है।#RAW Commissioner @StephMcMahon is BACK, and she expects TOTAL ANNIHILATION at #SurvivorSeries...led by General Manager @RealKurtAngle! pic.twitter.com/rZj8CXx1Cj
— WWE (@WWE) October 31, 2017