WWE की चीफ ब्रैंड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने हाल ही में कैलीफॉर्निया में फॉर्च्यून की मोस्ट पावरफुल विमेन नैक्स्ट जेन समिट को अटैंड किया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने WWE, अपने परिवार समेत काफी सारे पहलूओं पर चर्चा की। स्टैफनी मैकमैहन ने अपने पिता से जुड़ा हुआ एक मजेदार वाक्या बताया, जहां उनके पिता विंस मैकमैहन को एक गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी मिली। उन्हें ये भी बताया कि कैसे उनके पिता के विरोधी उनकी सफलता से जलते थे। रॉ की कमिश्नर ने कहा, "मेरे पिता अपने विरोधियों से अच्छा कर रहे थे और उन्हें अच्छी टीवी कवरेज मिल रही थी। मेरे पिता का मानना था कि उनका प्रोडक्ट ज्यादा अच्छा है, ऐसा ही था। विरोधी इस बात से काफी जलते थे"। स्टैफनी मैकमैहन ने बताया कि एक बार उनके पिता को गैंगस्टर ने धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर WWE की पॉपुलैरिटी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "हम ट्विटर पर पूरे साल ट्रैंड करते हैं। यूट्यूब पर हमारा चैनल नंबर 1 स्पोर्ट्स चैनल हैं। वहां सालाना 12 बिलियन व्यूज़ आते हैं"। इंटरव्यू के दौरान खुद के हील किरदार को लेकर उन्होंने कहा, "जब लोग मुझे बू करते हैं तो ये काफी अच्छा है। इसका साफ मतलब है कि मेरा काम सही से हो रहा है। हमारे फैंस शो का हिस्सा हैं। शो के दौरान परफॉर्म करना दूसरे आर्ट्स की परफॉर्मेंस जैसा ही है। स्टैफनी मैकमैहन की किताब के लॉन्च को लेकर बातें सामने आई थी। इसका जवाब देते हुए स्टैफनी ने कहा, "बुक के लॉन्च को फिलहाल टाल दिया गया है क्योंकि ये हमारे परिवार की पहली किताब होगी, ऐसे में इसमें काफी एड किया जाना बाकी है