स्टैफनी मैकमैहन ने एक पोडकास्ट के दौरान काफी सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने फेवरेट रैसलर, फिटनेस और बिजनेस के बीच संबंध और म्यूजिक को लेकर बात की। ट्रिपल एच के अलावा स्टैफनी मैकमैहन ने बताया कि आंद्रे द जाइंट उनके सबसे फेवरेट रैसलर हैं। स्टैफनी ने बताया कि कैसे उन्होंने 12 साल की उम्र से ही बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान देना चाहिए। वो अपने पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पैंड करना चाहती थी। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उनका इंटरव्यू कंडैन्स्ड है। स्टैफनी ने एथलैटिक्स और बिजनेस के बीच रिश्तो को लेकर अपनी बात रखी। स्टैफनी मैकमैहन ने म्यूजिक को लेकर भी अपनी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे मोटहैड कॉन्सर्ट के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई थी। ट्रिपल एच भी बैंड के काफी बड़े फैन है।