स्टेफनी मैकमैहन ने बताया कि एक सुपरस्टार को पुश करने का फैसला कैसे लिया जाता है

WWE यूनिवर्स का प्रोडक्ट के साथ लॉयल्टी होने के बावजूद भी WWE कभी-कभी अपने फैंस के रिक्वेस्ट को ठुकराने के लिए आलोचना का शिकार हो जाता है। हालांकि स्टेफनी मैकमैहन ने इस संबंध में बोलते हुए इसके विपरीत स्टेटमेंट दिया है। उनके मुताबिक कंपनी का क्रिएटिव डॉयरेक्शन फैंस ही डिसाइड करते हैं। हम आपके लिए 411मानिया पर दिए गए उनके स्टेटमेंट को लेकर आए हैं। कुछ गिने चुने स्पोर्टस एंटरटेनमेंट शो ही हैं जिनके पास शायद वो फैन फॉलोविंग है जो कि WWE के पास है। रॉ का पहला एपिसोड 24 साल पहले आया था और आज लगभग 3 मिलियन लोग रॉ लाइव देखते हैं वो भी अकेले यूनाइटेड स्टेटस में जो कि वीकली बेसिस का आंकड़ा है। हालांकि पिछले समय कुछ शिकायतें आई थीं कि खास तौर से रोमन रेंस के बारे में और फैक्ट यह था कि उन्हें WWE यूनिवर्स की इच्छा के बाद भी पीछे पुश किया जा रहा है। कुछ फैंस नें शिकायत की थी कि WWE अपने फैंस की बातों पर ध्यान नहीं देता है। स्टेफनी मैकमैहन का इस मुद्दे पर विचार बिल्कुल ही अलग था और 'फॉर्च्यून मोस्ट पॉवरफुल विमेन' पर उन्होंने सुझाव दिया कि फैंस ही क्रिएटिव डॉयरेक्शन की दिशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि WWE रियल टाइम में फीडबैक लेता है। NXT के बारे में उन्होंने कहा, 'हमारे दर्शक इस बात को लेकर निर्णय कर रहे हैं किसे नेक्स्ट लेवल पर जाना चाहिए और उन्हें यह बात अच्छे तरीके से पता है'। उन्होंने आगे कहा- 'हमारे दर्शक हमको बताते हैं कि उनको क्या पसंद है और उन्हें क्या नहीं पसंद है साथ ही क्या बेकार है। किस चीज के बारे में को ध्यान नहीं देते'। स्टेफनी मैकमैहन की बातों पर आपकी राय चाहे जो भी हो लेकिन WWE अभी काफी लंबे समय तक लगातार मल्टी-बिलियन डॉलर इंटरप्राइज बनी रहने वाली है। यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि स्टेफनी मैकमैहन अब ऑन-एयर रोल में जल्दी वापसी करेंगी या नहीं। लेखक-रिजु दासगुप्ता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय