हाल ही में द नेशनल ने रॉ कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन का इंटरव्यू किया, जहां उन्होंने वापसी के बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ काम करने को लेकर बात कहीं। उस इंटरव्यू के दौरान स्टेफनी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो कब WWE में वापसी करेंगी। स्टेफनी मैकमैहन 2013 से हील अथॉरिटी के किरदार में है, जहां उन्होंने और उनके पति ने मिलकर अथॉरिटी का गठन किया और उनके साथ सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन भी जुड़े। 2013 के बाद से फैंस को स्टेफनी का हील किरदार काफी पसंद आया और जिस तरह से वो रैसलर्स का इस्तेमाल करती हैं, इस चक्कर में वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। आखिरी बार जब स्टेफनी मैकमैहन किसी प्रकार की चोट लगी, तो वो रैसलमेनिया 32 में जहां रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर दिया था, तो उसके बाद रैसलमेनिया 33 में जहां रॉलिंस और हंटर की वजह से स्टेफनी सीधे टेबल पर जाकर गिर पड़ी थीं। मंडे नाइट रॉ में वापसी को लेकर उन्होंने कहा, "मैं कर्ट एंगल के साथ काम करने का इंतज़ार नहीं कर सकती, वो काफी एंटरटेनिंग है और काफी फनी भी है। मैं उस समय का इंतज़ार कर रही हूँ जब मैं बॉस होंगी और हमारे बीच कैसा तालमेल होगा।" ट्रिपल एच की तरह स्टेफनी मैकमैहन टीवी से लंबा ब्रेक नहीं लेने वाली। अब तक WWE ने भी स्टेफनी मैकमैहन की वापसी की किसी डेट का ऐलान नहीं किया है। फैंस और WWE यूनिवर्स बस स्टेफनी की वापसी तक इंतज़ार ही कर सकते हैं। स्टेफनी का रॉ से ब्रेक लेना काफी जरूरी था, क्योंकि उनके किरदार को काफी नेगेटिविटी के साथ देखा जाने लगा था और पिछले 5 सालों में उसमें ज्यादा बदलाव नहीं आया।