WWE अपन प्रमोशन्स में कई बार UFC के बारे में जिक्र कर चुका है। जिससे साफ होता है कंपनी UFC फाइटर्स को जल्द से जल्द अपने रिंग में देखना चाहती है। USA Today को दिए स्टेफनी मैकमैहन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अगर UFC फाइटर रोंडा WWE के रिंग में आना चाहती है तो उनके इस फैसले का स्वागत करेंगी। 30 दिसंबर को UFC 207 में रोंडा और अमाडा न्यूनस की फाइट होनी है। रोंडा के लिए अफवाहें आ रही है कि वो अपनी फाइट के बाद WWE में दिख सकती है, इससे पहले भी रोंडा WWE में दिखी जा चुकी हैं। अपने हाला ही के इंटरव्यू में WWE चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टेफनी मैकमैहन ने रोंडा के WWE फ्यूचर के बारे में बात की। "हमारे फैंस रोंडा को पसंद करते हैं, और हम उनका अपनी कंपनी में स्वागत करते है, क्योंकि वो एक टोटल पैकेज है।" रैसलमेनिया 31 में रोेडा ने शिरकत की थी जिसके बारे में स्टेफनी ने कहा कि वो रिंग में एक शानदार पल था। "वो पल काफी खास था, जब फैंस में जोश ज्यादा होता है तो करोबार के लिए अच्छा होता है, रोंडा जैसे स्टार्स अगर शिरकत करेंगे तो उससे बेहतर क्या हो सकता है। पॉप कलचर WWE को काफी बढ़ावा देता है। हमारी स्टोरीलाइन भी वहीं रहती है जो फैंस को पसंद हो । रोंडा से अच्छी स्टोरीलाइन कोई और नहीं हो सकती थी।" स्टेफनी ने माना कि रोंडा एक दम सही इंसान है जो WWE में फिट होती है, लेकिन कब वो WWE का हिस्सा बनती है। ये देखना दिलचस्प होगा। "मोहम्मद अली ने प्रो रैसलिंग को अपने स्किल्स के जरिए काफी बढ़ावा दिया है। वहीं रोंडा भी अपने टैलेंड से काफी अच्छा कर रही है, दरअसल रोंडा खुद में एक बहुत बड़ी ब्रांड है। रोंडा के लिए अफवाहें ये भी है कि वो रैसलमेनिया 33 के ग्रैंड स्टेज पर शार्लेट के खिलाफ मैच खेलने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो उससे एक बात तय है कि ऑक्टागोन में होने वाली फाइट के बाद वो WWE का हिस्सा बनेंगी।