हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में स्टेफनी मैकमैहन से विमेंस रेवोलुशन और उसके पीछे की सफलता का कारण पूछा गया। इस समय WWE में विमेंस रेवोल्यूशन पूरे जोरों पर चल रहा है। आयरन मैच, हैल इन ए सैल मैच, विमेंस मनी इन द बैंक मैच, विमेंस रॉयल रंबल मैच और अब पहले विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के एलान ने यह साबित कर दिया कि WWE में अब विमेंस का दौर देखने को मिलने वाला है। स्टेफनी ने कहा, "WWE की बात करें, तो ट्रिपल एच विश्वभर से मेल और फीमेल दोनों ही इस प्रकार के एथलीट को लेकर आ रहे हैं, जो काफी फिट हों। इसके अलावा वो खुद ही दोनों के साथ ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। उन्होंने विमेंस को भी मैंस की तरह ही बड़े मौके दिए हैं और उसके परिणाम स्वरूप हम देख रहे हैं कि फैंस इस समय विमेंस के लिए भी काफी चैंट करते हुए नजर आते हैं। WWE इस समय इतना रैलेवैंट इसलिए भी है, क्योंकि पिछले 50 सालों से काफी बदलाव देखने को मिलते हैं और हम भी वक्त के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं। हमारा फैंस के साथ एक लगाव है औऱ वो हमारी स्टोरीलाइन में दिखता भी है। हमारी सफलता का एक बड़ा कारण यह भी है।" विमेंस रेवोल्यूशन में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को लाइव आएगा। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस एलिमिनेशन चैंबर मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी। ट्रिपल एच का हाथ सिर्फ विमेंस रेवोल्यूशन की सफलता में नहीं है, बल्कि NXT की सफलता में पूरा हाथ ट्रिपल एच का ही है। उसी का नतीजा है कि हाल ही में NXT टेकओवर : फिलाडेल्फिया में जॉनी गार्गानो और एंड्रेड सिएन अल्मास के बीच हुए मैच को डेव मैल्टजर द्वारा 5 स्टार रेटिंग मिली। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में विमेंस रेवोल्यूशन में और क्या देखने को मिलने वाला है।