पिछले कुछ महीनों से काफी अफवाहें सामने आ रही है कि जब से विंस मैकमैहन ने एल्फा एंटरटेनमेंट के अंदर इन्वेस्ट किया है, उसके बाद से ही WWE को बेचने की खबर सामने आ रही है। स्टेफनी मैकमैहन ने हाल ही में Bloomberg Businessweek को इंटरव्यू दिया और इसके बारे में बताया कि आखिर किस कंपनी को WWE बेची जा सकती है। हाल ही में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि UFC को 4 बिलियन $ में बेच दिया गया है और विंस मैकमैहन ने भी अपना मन बदला है और वो भी अपनी कंपनी को बेचने का मन बना रहे हैं। कॉन्फ्रैंस कॉल पर ट्रिपल एच ने इसे बारे में कहा था कि विंस मैकमैहन सारे विकल्पों के ऊपर नजर बनाए हुए हैं। इस बात की पूरी उम्मीद है कि WWE को जल्द ही बेचा जा सकता है। जॉन सीना, द रॉक और बतिस्ता जैसे स्टार्स अब हॉलीवुड में अपना नाम कमा रहे हैं, जिन्होंने WWE को काफी सफलता दिलाई। Bloomberg Businessweek ने स्टेफनी से पूछा कि क्या डिजनी और 21 सेंचुरी फॉक्स जैसी बड़ी कंपनी WWE को खरीदने का मन बना रही है? इसके जवाब में स्टेफनी ने कहा, "हम इसके बारे में सोच विचार कर रहे हैं।" WWE अब एक पीजी प्रोडक्ट है और इसलिए डिजनी इसको खरीदने में इतनी दिलचस्पी दिखा रही है। डिजनी ने हाल ही में मार्वेल और स्टार वॉर्स में भी इन्वेस्ट किया है। स्टेफनी ने इसके अलावा यह भी कहा कि WWE अब यूएस के बाहर से रैसलर्स को लाने में अधिक दिलचस्पी दिखा रही है। कंपनी का ध्यान ब्रांड को पूरी तरह से इंटरनेशनल बनाना है। इस पूरी बातचीत से तो ऐसा ही लग रहा है कि विंस मैकमैहन भी UFC जैसी अच्छी डील मिल सके। हालांकि देखना होगा कि आने वाले समय में इसको लेकर क्या अपडेट सामने आते हैं और कौन WWE को खरीदने में कामयाब होता है।