"WWE की व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए हमने बहुत तरीके अपनाए लेकिन वो अभी तक फेल साबित हुए है"

कोरोना काल के दौरान WWE ने बहुत सारी चीजों में बदलाव किया है। दो अलग वेन्यू में और वहां अलग-अलग तरह की चीजें की। फैंस के बिना ये चीजें करना बहुत ही मुश्किल है लेकिन WWE ने फिर भी अच्छा काम किया।

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?

WWE व्यूअरशिप को लेकर बड़ा बयान

पिछले कुछ महीनों से WWE की व्यूअरशिप में गिरावट जरूर आ गई है। खासतौर पर रॉ का हाल बहुत बुरा है। इस साल सबसे काम व्यू्अरशिप रॉ की रही है। स्मैकडाउन की भी रेटिंग कम रही लेकिन रॉ जैसा हाल उनका नहीं हुआ।

स्टैफनी मैकमैहन ने हाल ही में इंटरव्यू व्यूअरशिप में कमी को लेकर बात की। साथ ही ये बताया कि व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए क्या-क्या उन्होंने किया जो कि फेल साबित हुआ। Forbes को दिए गए इंटरव्यू में स्टैफनी ने कई बातों पर चर्चा की। स्टैफनी ने कहा,

फैंस के बिना चीजें समान ही रहती है। हमारी रेटिंग में गिरावट आई है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि क्या कुछ कर सकते हैं। हमने डेवलपमेंट टैलेट्स को ऑडियंस में लाकर भी कोशिश की लेकिन वो काफी नहीं है। हमें अब एक ही चीज लगता है और इसी उम्मीद है कि फैंस की वापसी। अभी हमें भी पता है कि ये काम जल्दी नहीं होने वाला है। इसलिए हमने नए ग्रप्स से बात की और वर्चुअल तौर पर इस काम को आगे बढ़ाया। वर्चुअल तौर पर फैंस बढ़ाने की कोशिश हम कर रहे हैं। हम उम्मीद ये भी कर रहे हैं कि जल्द ही लाइव इवेंट की वापसी हो। डिजीटल व्यूअरशिप पर इस समय हमारा काफी ध्यान है।

रॉ और स्मैकडाउन की व्यू्अरशिप में काफी कमी आई है। सर्वाइवर सीरीज के बाद हुई पहली रॉ की व्यूअरशिप 1.808 मिलियन ही रही। रॉ का हाल तो पिछले कुछ समय से बहुत ही बुरा चल रहा है। स्मैकडाउऩ ने थोड़ा कवर जरूर किया लेकिन वो भी काफी नहीं है। रॉ तीन घंटे का शो होता है और कंपनी को इससे ज्यादा उम्मीद रहती हैं। हालांकि इस समय रॉ में कोई बड़ा नाम नहीं है। रोमन रेंस की स्मैकडाउन में वापसी से काफी फायदा हुआ है। व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए कंपनी ने काफी मेहनत की है लेकिन अभी तक जो भी किया है वो पूरी तरह फेल रहा है। कंपनी को अब कुछ नया करना होगा।

ये भी पढ़ें: "WWE में रोमन रेंस सबसे शानदार रेसलर हैं और मैं उनका बहुत बडा़ फैन हो गया हूं"