करीब 1 महीने पहले, WWE ने एलान किया कि कंपनी में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं। रोस्टर को अलग करके रॉ और स्मैकडाउन को 2 शोज़ में बदल दिया जाएगा। लेकिन आखिर कितने समय पहले विंस मैकमैहन औऱ WWE के अधिकारियों के दिमाग में ये आइडिया आय़ा ? विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन के मुताबिक इस आइडिया पर काफी लंबे समय से काम चल रहा था। द रैसलिंग कॉम्पेड्रेस स्लैमकास्ट में आई हुई रॉ की नई कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने ब्रैंड स्पलिट के आइडिया के बारे में बात की। स्टैफनी के मुताबिक विंस के दिमाग में आइडिया काफी लंबे समय से चल रहा था। "विंस ने ब्रैंड स्पलिट के बारे में पिछले काफी समय से सोचा हुआ था। स्मैकडाउन के लाइव जाने को लेकर ही ये हो पाया। शेन मैकमैहन के स्टोरीलाइन में आ जाने की वजह से ब्रैंड स्पलिट को प्रोमोट करने का अच्छा मौका मिला"। ब्रैैंड स्पलिट में ऱॉ और स्मैकडाउन के कमिश्नर रोस्टर में से स्टार्स को चुनेंगे। ये 19 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव के दौरान होगा।