साल 2003 में हुए नो मर्सी पे-पर-व्यू में बहुत वजहों से चर्चा में रहा एक तो इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप को द अंडरटेकर के खिलाफ डिफेंड किया और इसके अलावा शो में कर्ट एंगल और जॉन सीना के बीच बेहतरीन मैच हुआ। हालांकि शो में सबका ध्यान था बाप और बेटी के बीच होने वाले आई क्विट मैच पर, जी हाँ कंपनी के चेयरमैन विन्स मैकमैहन और उनकी बेटी स्टेफनी मैकमैहन के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला था। इस मैच की शुरुआत हुई नो मर्सी पीपीवी से दो हफ्ते पहले हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में, जहां स्टेफनी मैकमैहन ने विन्स मैकमैहन को बीच में रौकते हुए, नए मैच का एलान किया था, जिसके बाद विंस उनसे गुस्सा हो गए थे और उन्होंने इस मैच का एलान किया था। इस मैच की शर्त के मुताबिक स्टेफनी विन्स को पिन या सबमिशन के जरिए हरा सकती हैं, लेकिन वो इस मैच को उनसे क्विट बुलाकर ही अपने नाम करेंगे। इस मैच में एक और शर्त मौजूद था कि जो भी यह मैच हारेगा, उसे अपने पद को छोड़ना होगा। इसके बाद स्टेफनी ने अपने पिता के ऊपर पाइप से हमला कर दिया और उनके ऊपर हमला जारी रखा। लेकिन विन्स ने चलाकी से लय हासिल की और स्टेफनी को नीचे गिराया, उसके बाद उन्होंने स्टेफनी के ऊपर पाइप से हमला कर दिया। अंत में विंस ने स्टेफनी के गले में पाइप को फंसा दिया और उन्हें जकड लिया, जिसके कारण स्टेफनी फेड हो गई और उनकी मां ने स्टेफनी की तरफ से हार मान ली। इस मैच के दौरान स्टेफनी के साथ उनकी मां लिंडा मैकमैहन थीं, तो विंस के साथ थीं सेबल. मैच की शुरुआत से ही विंस मैकमैहन ने स्टेफनी के ऊपर दबदबा बनाए रखा। मैच में सेबल ने विन्स की मदद करने की कोशिश की, लेकिन लिंडा ने उन्हें रौक दिया और उन्हें मारना शुरू कर दिया, इस बीच विन्स ने अपनी बीवी को मारना चाहा, लेकिन लिंडा ने उन्हें थप्पड़ मर दिया और उसका फायदा उठाते हुए स्टेफनी ने विन्स को गलत जगह पर मार दिया. इसके बाद विन्स मैकमैहन ने अपनी ही बीवी लिंडा मैकमैहन को रिंग में गिरा दिया और वो सेबल के साथ बाहर चले गए। मैच की शर्त मुताबिक हारने की वजह से स्टेफनी मैकमैहन को स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के पद से बर्खास्त कर दिया गया।