स्टेफनी मैकमैहन ने सोशल मीडिया में विमेंस रॉयल मैच में अपने रोल को लेकर बड़ा एलान किया हैं। सोशल मीडियो पर उन्होंने बताया कि वो मैच के दौरान एनाउंस टीम का हिस्सा होंगी। इस एतिहासिक मैच में वो कमेंट्री टेबल पर मौजूद रहेंगी और लाइव एक्शन देखेंगी। स्टेफनी मैकमैहन अथॉरिटी का सबसे बड़ा हिस्सा हैं। ऑन स्क्रीन उन्हें WWE का एक बड़ा चेहरा माना जाता हैं। कई WWE स्टोरीलाइन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। कई सालों से वो यहां काम कर रही है और आज भी कई स्टोरीलाइन में उनकी भूमिका रहती हैं। हाल ही में रिंग में आकर स्टेफनी मैकमैहन ने इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच का एलान किया था। अभी तक WWE ने 18 विमेंस सुपरस्टार का नाम इसके लिए कंफर्म किया है। जिसमें नेओमी, असुका, रूबी रॉयट, नटालिया , साशा बैंक्स, बेली, मैंडी रोज, सोन्या डेविल, कार्मेला, टमिना, लाना, लिव मोर्गन, सराह लोगन, मिक्की जेम्स, नाया जैक्स, बैकी लिंच, एलिसा फॉक्स और डाना ब्रूक इसमें शामिल हैं। कई लोगों का ये मानना है कि विमेंस रॉयल रंबल मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स की सरप्राइज एंट्री हो सकती हैं। स्टेफनी मैकमैहन भी अब इस मैच को ज्वाइन करेंगी और इस एतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल मैच में एनाउंस टीम का हिस्सा रहेंगी। Announcing the first-ever women's #RoyalRumble match was one of my all-time favorite moments in @WWE... And now I'm proud to share that I'll be joining the Announce team for this historic match this Sunday! #RumbleForAll#RoyalRumblepic.twitter.com/ehovcuGCXG — Stephanie McMahon (@StephMcMahon) January 24, 2018 28 जनवरी को रॉयल रंबल पीपीवी का आयोजन होगा। विमेंस रॉयल रंबल मैच में असुका और रोंडा राउजी को जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। असुका पहले से WWE में मौजूद है। लेकिन रोंडा राउजी की सरप्राइज एंट्री हो सकती हैं। क्योंकि हाल ही में वो काफी चर्चा में है। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने भी उनके डेब्यू के संकेत दिए हैं।