आखिरकार स्टेफनी मैकमैहन का गुस्सा बाहर आ ही गया दरअसल रॉ के एपिसोड में स्टेफनी मैकमैहन के आते ही फैंस ने सीएम पंक चैंट करना शुरु कर दिया क्योंकि ये एपिसोड शिकागो में हो रहा था जहां के सीमए पंक रहने वाले है, हालांकि इसके जवाब स्टेफनी ने शिकागो के फैंस को लूजर कह दिया। दरअसल, रॉ के एपिसोड में मिक फोली के साथ रिंग में विमेंस चैंपियन बेली, साशा बैंक्स और शार्लेट थी तभी वहां स्टेफनी पहुंच गई जिसे देखते हुए फैंस ने सीएम पंक चैंट करना शुरु कर दिया। हालांकि स्टेफनी सिर्फ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच का एलान करने वहां पहुंचीं थी लेकिन फैंस ने उन्हें सीएम पंक के साथ ताना मारा जिसका जवाब स्टेफनी ने कड़े शब्दों में दिया। वहीं गोल्डबर्ग के सैगमेंट में भी फैंस ने सीएम पंक चैंट किया था।
पिछले साल दिसंबर में रॉ का एपिसोड शिकागो में हुआ था उस वक्त भी स्टेफनी को फैंस ने सीएम पंक का चैंट किया था हालांकि उस वक्त स्टेफनी ने कहा था कि वो अगर चैंट करना चाहते है तो 2 मिनट 15 सेकेंड तक करे, क्योंकि WWE के बाद पंक ने UFC में अपना करियर बनाने का सोचा लेकिन अपने डेब्यू मैच में पंक को सिर्फ 2 मिनट 14 सेकेंड में हार का सामना करना पड़ा था। सीमए पंक के लिए हमेशा से चैंट किया जाता है क्योंकि पंक ने चैंपियनशिप टाइटल को अपने पास सबसे ज्यादा रखने का रिकॉर्ड बनाया है।दरअसल कुछ साल पहले पंक ने खुद कंपनी को छोड़ा था जिसके बाद WWE ने उनसे सारे रिश्तें तोड़ दिए इतना ही नहीं उनके रिकॉर्ड को भी हटा दिया। कुछ हफ्ते पहले देखा था कि रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द रॉक ने रिंग में एंट्री की जिस के बाद उन्होंने सीएम पंक को फोन किया था हालांकि पंक ने उस वक्त फोन उठाया नहीं था। खैर, कयास कई बार लगाया गया है कि शायद पंक WWE में वापसी कर लेंगे लेकिन ये हो नहीं सकता और इस कदम को कंपनी कभी उठाना भी नहीं चाहेगी, ऐसे में WWE यूनिवर्स में सिर्फ पंक का चैंट ही मिलेगा।