WWE में हमेशा वो होता है जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होती, कभी कोई बाहर से आके बड़ा स्टार बन जाता है, तो कभी बड़े स्टार को रातों रात बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। इस बार खबर जुड़ी है स्टेफनी मैकमैहन से, एक इंटरव्यू में स्टेफनी ने संकेत दिए की वो आने वाले दिनों में रिंग में दिख सकती हैं। उन्होने इस इंटरव्यू में कहा,"मैंने लीटा, ट्रिश, ब्री बैला, और जैकलिन के साथ अपना समय काफी एंजॉय किया। "मैं कब रिंग में आऊँगी, इसका फैसला मैं नहीं कर सकती हूँ, अगर मेरे आने से किसी के टैलंट को अच्छा मंच मिलता है, तो मैं ये सब करने के लिए भी तैयार हूँ।" आपको बता दें की कई सालों से स्टेफनी रिंग में नहीं दिखी है, वो लीटा और ट्रिश के टाइम पर फुल टाइम रैस्लर थी। और उस समय वो विमेन्स चैम्पियन भी रह चुकी हैं। विंस मैकमैहन और मैकमैहन फ़ैमिली के बाकी लोग कई बार रिंग में बड़ी कहानियों का हिस्सा रहे हैं। इस बार की रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन की लड़ाई अंडरटेकर से हुई थी, तो स्टेफनी की वापसी होना ज़्यादा चौंकाने वाली बात नहीं होगी।