Stephanie Vaquer Wins Championship: WWE NXT Vengeance Day 2025 में एक बड़ा टाइटल चेंज हुआ। विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को काफी समय से फैलन हेनली (Fallon Henley) होल्ड कर रही थीं और उन्हें धराशाई करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, अब स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने उनकी बादशाहत को खत्म कर दिया और 110 दिन बाद नया चैंपियन देखने को मिल गया है।
NXT के हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट Vengeance Day में स्टैफनी वकेर ने फैलन हेनली को विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम शानदार साबित हुआ। स्टैफनी ने मैच में अपना दबदबा दिखाया और फैलन ने भी टॉप हील की तरह अच्छे मूव्स का उपयोग किया। बीच में फैलन को मदद भी मिली। उनके फैक्शन की सदस्य जेसी जेन और जैज़मिन निक्स ने दखल दिया।
31 साल की स्टैफनी वकेर पूरी तैयार के साथ आई थीं और उन्होंने उन दोनों रेसलर्स को धराशाई कर दिया। अंतिम कुछ पलों में स्टैफनी ने रे मिस्टीरियो को ट्रिब्यूट देते हुए उनका 619 मूव लगाया। इसके बाद स्टैफनी ने अपना फिनिशर SBB लगाया और वो यहां नहीं रुकी। उन्होंने टॉप रोप से हेनली को स्पाइरल टैप दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इस के साथ वो इतिहास रचते हुए NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन गईं।
WWE NXT Vengeance Day 2025 में स्टैफनी वकेर ने टॉप चैंपियन के साथ किया सेलिब्रेट
WWE NXT Vengeance Day 2025 में चैंपियन बनने के बाद स्टैफनी ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। बाद में NXT विमेंस टाइटल के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिला था। इस मैच में जूलिया ने जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इसके बाद स्टैफनी वकेर ने एंट्री की। वो अपनी WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के साथ आईं।
उन्होंने जूलिया को कंफ्रंट किया और फिर दोनों ही स्टार्स ने रिंग में धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट किया। दोनों ने ही NXT के आखिरी एपिसोड में एक-दूसरे को दोस्त बताया था और जीत की शुभकामनाएं दी। कुछ ऐसा ही हुआ। जूलिया और स्टैफनी दोनों ही जीतने में सफल हुईं और फिर उन्होंने अच्छे दोस्तों की तरह साथ में सेलिब्रेट किया। बाद में जॉर्डिन ग्रेस ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया।