बहुत सारे रैसलिंग फैंस कैनी ओमेगा के न्यू जापान प्रो रैसलिंग में किए गए काम से काफी खुश हैं और वो उन्हें जल्द ही WWE रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने पॉडकास्ट के ताजा एपिसोड में कैनी ओमेगो को लेकर अपनी राय रखी और साफ तौर पर कहा कि वो बड़ी आसानी से WWE के अगले बड़े स्टार बन सकते हैं। ओमेगा ने रैसलिंग वर्ल्ड को सकते में तब डाला, जब पिछले साल G1 क्लाइमैक्स के साथ एक बेहतरीन मैच हुआ, उसके अलावा इस साल उनके द्वारा लड़े गए चैंपियनशिप मैच ने भी सबको काफी प्रभावित किया। IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए काजुचिका ओकाड़ा के साथ हुए उनके दो मैचें को तो ऑन टाइम बेस्ट मैच का दर्जा मिला हुआ है। इसके अलावा उन मैचों को 6 और 6.25 रेटिंग भी मिली हुई है। रैसल किंग्डम में हुए मैच के बाद कैनी ओमेगा एक फ्री एजंट बन गए थे, जिसके बाद इस बात की आशंका लगाए जाने लगी थी कि वो जल्द ही WWE का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि कैनी ने अपने फैंस को बताया कि वो अभी के लिए न्यू जापान प्रो रैसलिंग में ही रहने वाले हैं। अपने पॉडकास्ट में स्टीव ऑस्टिन ने कैनी ओमेगा की काफी तारीफ की और कहा कि ओमेगा में वो सब कुछ है, जोकि उन्हें एक बड़ा स्टार बना सकता है। ऑस्टिन ने कहा, "मेरे हिसाब से यह काफी बेहतरीन रैसलर है और उनमें टैलंट की भी कोई कमी नहीं है। बस जरुरत है, तो उन्हें बस फ्री छोड़ने की और अगर ऐसा हुआ तो WWE को ना सिर्फ एक अच्छा रैसलर मिलेगा, बल्कि अपनी माइक स्किल्स से वो तमाम उपलब्धी हासिल कर सकते हैं।" कैनी ओमेगा इस समय न्यू जापान प्रो रैसलिंग में हैं, लेकिन उनके कॉन्ट्रक्ट को लेकर कोई भी जानकारी किसी के पास भी नहीं है। Wrestling Observer को दिए इंटरव्यू में कैनी ने कहा था कि वो अगले एक साल के लिए NJPW में ही रहना चाहते हैं। रैसल किंग्डम 12 के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा, यानि वो कुछ और समय के लिए उसी प्रोमोशन का हिस्सा रहेंगे।