WrestlingInc से बातचीत में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बताया कि उनका रैसलिंग करियर खत्म हो गया है और वो कभी रैसलिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे। स्टीव ऑस्टिन का मानना है कि रैसलमेनिया 32 में जेवियर वुड्स को दिया गया स्टनर उनके रैसलिंग करियर का आखिरी स्टनर था।
स्टोन कोल्ड ने WWE में अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 19 में द रॉक के खिलाफ लड़ा था, उसके बाद से उन्होंने किसी भी रैसलिंग मैच में शिरकत नहीं की। स्टीव ऑस्टिन की कोई भी रिटायरमेंट सेरेमनी नहीं हुई है। उनके रिंग में वापिस लौटने की खबरें सीएम पंक के WWE में होने के समय काफी ज्यादा उठी थीं, फैंस उनके और सीएम पंक के बीच मैच देखना चाहते थे।
Wrestling Inc को इंटरव्यू देते हुए स्टोन कोल्ड ने कहा कि वो कभी भी कोई रैसलिंग मैचन हीं लड़ेंगे। टैक्सस रैटलस्नेक के नाम से मशहूर सुपरस्टार ने बताया कि उन्हें अपने दिमाग से रैसलिंग को निकालने में काफी लंबा वक्ता लगा और रैसलमेनिया में जेवियर वुड्स को लगाया गया स्टनर उनके करियर का आखिरी स्टनर था।
"मैंने कभी रैसलिंग मैच लड़ने के बारे में नहीं सोचा। मेरे पास बिजनेस की बहुत सारे यादें थी, जिन्हें अब अपने दिमाग से निकाल चुका हूं। मुझे रैसलिंग से दूर हुए 14 साल हो गए हैं। मुझे रैसलिंग बिजनेस से अब भी बहुत ही ज्यादा लगाव है। जो रैसलर अपने लिए अच्छा काम कर रहे हैं, उनके लिए मैं बेहद खुश हूं। मैंने रैसलिंग छोड़ दी है और मैं खुश हूं।"
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बताया कि उनके औऱ WWE के संबंंध अच्छे थे। स्टोन कोल्ड को विंस मैकमैहन और द रॉक के साथ हुई दुश्मनी के लिए जाना जाता है। उन्होंने एटिट्यूड एरा में अपने काम से कंपनी का नाम दुनिया भर में मशहूर किया। मर्चैंडाइज़ की बिक्री और क्राउड को आकर्षित करने में स्टीव ऑस्टिन का बहुत योगदान था।
Published 27 Sep 2017, 10:49 IST