इस समय हर किसी को सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर के बीच के मुक़ाबले का इंतज़ार है, तो वही WWE हॉल ऑफ फेमर स्टीव ऑस्टिन ने इस मैच के बारे में PW टॉर्च लाइव कास्ट के साथ इंटरव्यू के दौरान बात की। ऑस्टिन ने कहा कि वो दूसरों की तरह इस मैच के लिए इतना उत्साहित नहीं है।
उन्होंने कहा, “ जब आप रिंग में जाकर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले है, लेकिन आपको भी यह बात पता है कि आप बिल गोल्डबर्ग है। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी और दोनों ही एक दूसरे को अपनी लिमिट तक ले जाना चाहेंगे।
यह दो बुल की फाइट होगी, मैं इसके लिए नर्वस नहीं हूँ, लेकिन एक जबरदस्त मैच की उम्मीद जरूर करता हूँ।"
ऑस्टिन ने मैच में होने फिसिकैलेटी की भी बात कही और कहा कि दोनों ही गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर को कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है, वो वही रहे जो वो असल में है।
"यह मैच जितना भी लंबा हो उस बात से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो एक अच्छा मैच होना चाहिए, जोकि दोनों के किरदारों को सूट करे। क्योंकि अंत में यह दोनों के लिए ही अच्छा होगा।
आप कह सकते है कि मैच का अंत कैसा हो, लेकिन वो बहुत ही बाद की बात है, इस समय जरूरत है तो इन दोनों को अपने किरदार में रहने की।"
आखिरी बार जब यह दोनों बीस्ट आमने सामने आए थे, तो वो एक बहुत ही बेकार मैच था। उस मैच के बारे में ऑस्टिन से अच्छा कौन जनता होगा, क्योंकि रैसलमेनिया 20 में हुए मैच में वो खुद ही स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।
गोल्डबर्ग लड़ने के लिए कितने फिट है, यह देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि हाल ही में जब रुसेव उनके सामने आए थे, तब उन्हें देखकर यह लग रहा था कि वो काफी समय से एक्शन से दूर है और यह बात उन्होंने खुद भी मानी थी।
लैसनर के हाल के मुकाबलों में एक्शन की कोई कमी नहीं थी, फिर चाहे वो डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ रैसलमेनिया में हो, या रैंडी ऑर्टन के खिलाफ समरस्लैम में। दोनों ही मैचों की काफी आलोचना हुई थी।
अफवाह की माने तो गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 तक WWE के साथ रह सकते है, लेकिन लैसनर के साथ उनका मुकबाला बहुत हद तक चीजों का फ़ैसला करेगा।
लेखक- गोकुल नायर, अनुवादक- मयंक मेहता
Published 15 Nov 2016, 10:02 IST