WWE ने इस बात का निर्णय ले लिया है की आने वाले समय में रॉ और स्मैकडाउन अलग हो जाएंगे। इसके साथ ये फैसला भी सामने आया की जुलाई 19 से स्मैकडाउन भी लोगों के लिए लाइव दिखाई जाएगी। इस डिसिज़न के साथ कई सवाल और खड़े हो गए हैं, जैसे अब कौन रॉ चलाएगा और किसका स्मैकडाउन पर कब्जा होगा? एक सवाल ये भी है की अब वर्ल्ड टाइटल कहाँ जाएगा? स्टीव ऑस्टिन का मानना है की चैम्पियन को दोनों जगह होना चाहिए। उन्होने कहा,"मुझे लगता है की ये एक बड़ा फैसला है, और मेरे अनुसार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को दोनों जगह उपस्थित रहना चाहिए।" ऑस्टिन ने और मुद्दों पर भी अपने विचार रखे और कहा की स्मैकडाउन और रॉ में कोई अंतर नहीं होना चाहिए, और उनके अनुसार अगर विंस को दोनों से अच्छा चाहिए तो स्मैकडाउन पर भी बराबर ध्यान देना होगा। अब देखते हैं की WWE इस बारे में क्या निर्णय लेती है, वैसे अभी तो ये खबर चल रही है की दोनों शोज़ के लिए अलग-अलग बैल्ट्स लाई जा रही हैं, और दोनों के टैलंट भी अलग होंगे।